×

चंदौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या के वांछित अभियुक्त को पिस्टल व कारतूस संग किया गिरफ्तार

चंदौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या के वांछित अभियुक्त को पिस्टल व कारतूस संग किया गिरफ्तार

चंदौली। चन्दौली थाना क्षेत्र के चंदौली पुलिस ने हत्या के एक गंभीर मामले में वांछित चल रहे आरोपी को एक लाइसेंसी पिस्टल और दो ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर (आईपीएस) व क्षेत्राधिकारी सदर देवेंद्र कुमार के निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक तरुण कुमार पांडेय एवं टीम ने कार्यवाही की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त फतेपुर कला क्षेत्र में छिपा है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मुकेश कुमार यादव उर्फ मिन्टू (40 वर्ष), पुत्र नार्देश्वर यादव, निवासी फतेपुर कला, थाना व जिला चंदौली को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक 0.32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल और दो ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए।

Share this story