×

चन्दौली में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

चंदौली

चंदौली। बेरोजगार युवाओं को जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये हड़पने वाले गिरोह का चंदौली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, आईडी कार्ड, वर्दियां और ₹73,000 नगद बरामद किए हैं।

चंदौली

नौकरी के नाम पर ₹5.45 लाख की ठगी

गिरोह के सदस्यों ने युवाओं को पुलिस मित्र और अन्य पदों पर नियुक्ति का लालच दिया। जिला स्तर की नौकरी के लिए ₹2.5 लाख और ब्लॉक स्तर की नौकरी के लिए ₹1 लाख की रकम वसूल की जाती थी। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि बेरोजगारी के चलते उन्होंने यूट्यूब से ठगी के तरीके सीखकर यह गिरोह बनाया और युवाओं को फर्जी ट्रेनिंग सर्टिफिकेट, आईडी कार्ड, नियुक्ति पत्र और वर्दी देकर भरोसा दिलाया।

गिरफ्तारी और बरामदगी

चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 11 कूटरचित आईडी कार्ड, गृह मंत्रालय भारत सरकार की 2 फर्जी मुहरें, 1 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 8 मोबाइल फोन, पुलिस मित्र की 10 टी-शर्ट, 8 जोड़ी काले जूते, नेम प्लेट और अन्य सामान ₹73,000 नगद बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपी में अशोक सम्राट पुत्र सज्जन सिंह, निवासी मुजफ्फरपुर (बिहार), वर्तमान में दिल्ली। संजीव कुमार पुत्र अनोखे लाल, निवासी लखनऊ। आशीष कुमार पुत्र जुगेन्द्र सिंह, निवासी कासगंज। आनंद चौहान** पुत्र बृजेश सिंह, निवासी कासगंज आदि शामिल हैं।

ठगी का पूरा खेल

आरोपियों ने बेरोजगार युवकों को लालच देकर कहा -

जिला स्तर की नियुक्ति – ₹2.5 लाख में, सैलरी ₹25,000/माह

ब्लॉक स्तर की नियुक्ति – ₹1 लाख में, सैलरी ₹15,000/माह

इसके लिए युवाओं से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन व कैश में रकम ली गई। ट्रेनिंग के नाम पर उन्हें कानपुर बुलाया गया, फर्जी ट्रेनिंग सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड दिए गए और फिर अलग-अलग तिथियों पर किश्तों में ₹5.45 लाख वसूले गए।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में हुई। टीम में निरीक्षक संजय कुमार सिंह समेत कोतवाली चंदौली की पूरी टीम शामिल रही।

पुलिस ने बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या संगठन को पैसे न दें और सरकारी भर्ती की जानकारी केवल अधिकृत माध्यमों से ही प्राप्त करें।

Share this story