×

Chandauli News Video: चन्दौली में लगभग 50 लाख रुपयों के साथ युवक गिरफ्तार, वाराणसी से कोलकाता ले जा रहा था पैसा

चन्दौली। चन्दौली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने स्टेशन से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है जिसके पास से 53 लाख 68 हजार रुपया बरामद हुआ है। युवक के पास रुपयों से संबंधित कोई कागजात नहीं थे। युवक पश्चिम बंगाल  के मिदनाजपुर का रहने वाला है और वो यह पैसा लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था।

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नारायण सिंह, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एस0के0 सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज अनन्त देव, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अष्टभुजा प्रसाद सिंह के द्वारा रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया एवम् ट्रेनों में बढ़ती चोरी व अवैध तस्करी की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी, कुँवर प्रभात सिंह के पर्वेक्षण में सुरेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी डीडीयू व संजीव कुमार, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के निर्देशन में उ0नि0 इनामुल्लाह खाँ थाना जीआरपी डीडीयू व उ0नि0 अश्वनी कुमार, आरपीएफ पोस्ट डीडीयू मय संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग रेलवे स्टेशन डीडीयू के पीएफ नं0 1/2 के खाने पीने की कैन्टीन के पास से समय 00.055 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन के इन्तजार में बैठा मिला। जिसको चेक किया गया तो उसके पास से एक अदद नीले रंग का पिट्टू बैग में रखा कुल 49 लाख 68 हजार रुपया बरामद हुआ। बरामद हुए रुपयो के बारे में पूछा गया तो पकड़े गये व्यक्ति ने बताया की हम यह रुपया वाराणसी से लेकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे। कागजात मांगा गया तो कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। बरामद हुये रुपयों के बारे में आयकर विभाग वाराणसी को विधिक कार्यवाही हेतु सुपुर्दगी में दिया गया।


युवक सुसांत मंडल पुत्र जयदेव मंडल निवासी ग्राम सुकूर दह थाना दासपुर दह वेस्ट बंगाल मिदनाजपुर वेस्ट बंगाल का रहने वाला है। उसकी उम्र करीब 30 वर्ष है। उसके पास से 49 लाख 68 हजार रुपये बरामद हुआ है।

Share this story