×

Chandauli News: चन्दौली पुलिस का कारनामा देख दंग रह जाएंगे आप, यूपी मे नाम करने वाली चंदौली की पुलिस...ये तूने क्या किया...?

Chandauli News: चन्दौली पुलिस का कारनामा देख दंग रह जाएंगे आप, पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Chandauli News: शीशे की अदालत में पत्थर की गवाही है, कातिल ही लुटेरा है और कातिल ही सिपाही है...की कहावत चरितार्थ करती चंदौली पुलिस नज़र आ रही है। दरअसल मामला धानापुर थाना क्षेत्र के डबरिया गांव का है। जहाँ धानापुर पुलिस एक युवक के घर जाती है और उसको जबरन लेकर गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाती है। और फिर एक दिन बाद बाकायदा प्रेस नोट जारी कर चेकिंग के दौरान लगभग 5 किलोग्राम गांजा, एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामदगी दिखाती है।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब पुलिस द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति और मौके के वीडियो को देखेंगे तो आप खुद ही दूध का दूध और पानी का पानी कर लेंगे। वही सोशल मीडिया पर लोग चंदौली पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे है और पुलिस के इस कृत्य को कोसते नज़र आ रहे थे।

वीडियो में दिख रहा है कि धानापुर पुलिस के उपनिरीक्षक और कुछ सिपाही डबरिया गांव के पैगापर जाकर लालजी उपाध्याय के पुत्र गोविंद उपाध्याय को जबरन घर से उठा लाए और गांव से पकड़कर लाने के बाद अवैध तरीके से उसकी गिरफ्तारी रमरजाय चट्टी के पास वाहन चेकिंग करते हुए दिखा दी। पुलिस ने विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है, जिसे वह चलाकर आ रहा था और मोटरसाइकिल की चेकिंग के दौरान उसको पकड़ा है। साथ में उसकी डिग्गी से अवैध गांजा और देसी तमंचा भी मिला है।

ऐसी स्थिति में चंदौली जिले की धानापुर कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान उठता है। साथ ही साथ गिरफ्तारी का दावा करने वाले उपनिरीक्षक मोहम्मद सलीम, हेड कांस्टेबल दीपक त्रिपाठी और हेड कांस्टेबल धीरेंद्र यादव की भूमिका को भी संदिग्ध माना जा रहा है। हालांकि पूरे मामले को जानते हुए भी सकलडीहा क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने अपना गलत वक्तव्य भी जारी कर दिया और उसकी गिरफ्तारी को सही ठहराया।

Share this story