Chandauli News: चन्दौली लाल सूटकेस में अर्धनग्न मिली महिला की लाश, शरीर पर जख्म के निशान, देखें विडियो...

Chandauli News: चंदौली में जंगलों के बीच में लाल सूटकेस में एक युवती की लाश मिली है। उम्र 26 से 28 के बीच है। हाथ पर सरिता लिखा है। पूरे बॉडी पर जख्म के निशान हैं। यही नहीं, शरीर पर सिर्फ भूरे कलर की कुर्ती थी। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। फिलहाल, महिला की शिनाख्त नहीं हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला चकरघट्टा थानाक्षेत्र के धनकुआरी का है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह जानवर को चराने के लिए एक युवक जंगल में गया। तो उसने देखा कि एक सूटकेस खून लगा हुआ जमीन पर पड़ा था। लड़के ने तुरंत इसकी सूचना क्षेत्रीय लोगों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस को वहां से उठवाकर जंगल से बाहर लायी। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सूटकेस को खोला गया। जिसके अंदर से महिला का हार्ड पॉलीथिन में लिपटा शव मिला। लाश से बहुत ज्यादा बदबू आ रही थी जिससे पता लगाया गया कि यह शव 2-3 दिन पुराना है।
चन्दौली चकरघट्टा थाना अंतर्गत घने जंगल में लाल सूटकेस में मिली महिला की लाश, शरीर पर जख्म के निशान#ChamdauliNews @chandaulipolice pic.twitter.com/NpkJBdabu1
— Live Bharat News (@livebharatnews) September 15, 2023
शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई। घटना स्थल चन्दौली और सोनभद्र बॉर्डर का होने के चलते सोनभद्र जिले की रायपुर और चंदौली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बाद में स्थलीय निरीक्षण में चन्दौली सीमा तय हुई है। इसके बाद चकर्घट्टा पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई.महिला का शव कई दिन पुराना लग रहा है। हाथ पर सरिता लिखा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने पहले महिला की हत्या की है फिर उसकी लाश को सूटकेस में भरकर जंगल में फेंक दिया। इस बाबत एडिशनल एसपी सुखराम भारती ने कहा कि जंगल मे शव मिला है। शिनाख्त कराए जाने के साथ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।