×

Chandauli News: चन्दौली के सैयदराजा में घर में घुसकर महिला पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

चंदौली।

चंदौली। जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के सुंदरवन इलाके में शुक्रवार की देर रात सनसनीखेज वारदात हुई। घर में बच्चों के साथ अकेली रह रही एक महिला पर अज्ञात अपराधियों ने धावा बोलते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन व पड़ोसियों की मदद से उसे आनन-फानन में नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाज़ुक बताई है।

 

सूचना मिलते ही सैयदराजा पुलिस मौके पर पहुंची, फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और घर व आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में अपराधियों की संख्या और उनके आने-जाने के रास्ते की पड़ताल की जा रही है। घटना के कारणों का आधिकारिक तौर पर पता नहीं चल सका है, हालांकि पुलिस पुरानी रंजिश और आपसी विवाद की आशंका सहित सभी एंगल पर जांच कर रही है।

 

स्थानीय लोगों के अनुसार फायरिंग की आवाज़ सुनते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग मौके पर पहुंचे और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कही है और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है।

सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष का बयान दर्ज किया जा रहा है, हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। मामले में धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। उधर, अस्पताल प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए अतिरिक्त मेडिकल सहायता मुहैया कराई है।


पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और घटना से जुड़ी कोई भी सटीक सूचना मिलने पर तुरंत थाने या डायल 112 पर जानकारी दें। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रात भर गश्त बढ़ा दी है।

Share this story