Chandauli News: बावला जी की जयंती मनाएगा विश्वकर्मा समाज, काव्य स्मृति समारोह कार्यक्रम का आयोजन होगा

चंदौली। चकिया - भोजपुरी जगत के तुलसीदास लोक कवि राम जियावनदास (बावला) जी की जयंती के अवसर पर 1 जून को विश्वकर्मा उत्थान मंच जनपद चंदौली द्वारा बावला काव्य स्मृति समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें भोजपुरी जगत के बड़े-बड़े नामचीन कवियों, साहित्यकारों को आमंत्रित करके बावला जी की जयंती के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की योजना बैठक आज चकिया स्थित जयगुरुदेव वाटिका लॉन में संगठन के पदाधिकारियों के साथ हुई। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष श्यामलाल फौजी ने कहा कि बावला जी भोजपुरी जगत के महान रचनाकार थे। उनकी रचनाओं में गांव गिराव की मार्मिक झलकियां देखने को मिलती हैं ।
बैठक को संबोधित करते हुए उत्थान मंच के नेता श्रीकांत विश्वकर्मा ने कहा बावला जी जैसी शख्सियत सदियों में पैदा होती है,बावला जी पूरे भोजपुरी जगत और विश्वकर्मा समाज के कुल गौरव थे।
इस अवसर पर राजेश विश्वकर्मा (कवि) अनीता शर्मा जी,विष्णु विश्वकर्मा जी,रिंकू विश्वकर्मा जी, विजेंद्र विश्वकर्मा जी, सुभाष विश्वकर्मा जी, रामअवतार विश्वकर्मा जी,सुरेश विश्वकर्मा जी, मदन मोहन विश्वकर्मा जी, शैलेश विश्वकर्मा जी सहित तमाम संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारी उपस्थित रहे।