×

Chandauli News: चंदौली में बदहाली में रहने को मजबूर हैं तटवर्ती गांव निधौरा के ग्रामीण

Chandauli News: चंदौली में बदहाली में रहने को मजबूर हैं तटवर्ती गांव निधौरा के ग्रामीण

चंदौली। जनपद में सबसे अधिक आबादी वाला गांव नादी – निधौरा के ग्रामीण बदहाली में जीवन बसर करने के लिए मजबूर हैं एक तरफ देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मना चुका है लेकिन निधौरा गांव की तस्वीर गुलामी वाले दिनों सी दिखाई देती है। उपरोक्त वक्तव्य है यादव सेना संगठन के मीडिया प्रभारी सत्यम यादव के ग्राम निधौरा के निवासी सत्यम ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि बरसात के दिनों में गलियों और रास्तों जलजमाव हो जाता है जिससे आवागमन में ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Chandauli News: चंदौली में बदहाली में रहने को मजबूर हैं तटवर्ती गांव निधौरा के ग्रामीण

वहीं पानी निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने से आयेदिन रास्तों पर पानी जमा हो। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। गांव वालों का कहना है की ग्राम प्रधान से लगायत जिला पंचायत सदस्य उच्च जनप्रतिनिधियों तक को इसकी सूचना दी गई है लेकिन कोई भी सुध लेने वाला नही है।

वहाँ ना कोई नाली है और ना ही जाने को कोई रास्ता, ये ना तो यहां के प्रधान जी को दिखायी दे रहा है और ना ब्लाक प्रमुख जी को और ना ही विधायक जी को दिखायी दे रहा है। जिला पंचायत चुनाव में प्रताशी रहे सेवानिवृत सैनिक बी.एल. यादव ने चुनाव में पराजय होने का बावजूद भी निजी खर्च से मिट्टी डलवाकर आवागमन के लायक बनवाया था किंतु भारी वर्षा के कारण मिट्टी बह गई और पुनः जलजमाव होने लगा है। जिससे ग्रामीण कीचड़ भरे रास्तों से होकर आवागमन करने हेतु विवश हैं। ग्रामीणों ने जिला के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अतिशीघ्र मरम्मत करवाने की मांग किया है।

Share this story