×

Chandauli News Video: आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए तीन व्यक्ति, 01 अवैध पिस्टल व 02 अवैध तमंचा एवं कारतूस सहित गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम, अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सघन चेकिंग हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान सादे वस्त्रों में भी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में की जा रही कार्रवाई व चेकिंग के दौरान दिनांक 13/08/2023 की देर शाम आरक्षी सुरकेश शर्मा द्वारा सूचना प्राप्त हुई की अशोक भाई ढाबा के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति अपराध करने के सम्बन्ध में बात-चीत कर रहे हैं तथा अपने पास अवैध शस्त्र होने की भी बातें कर रहे हैं। प्राप्त उक्त सूचना पर तत्काल प्र0नि0 कोतवाली चन्दौली मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचें जहां पहले से ही का0 सुरकेश शर्मा , हे0का0 अमित कुमार मिश्रा , का0 सुबाष सादे कपड़ों मे पहले से मौजूद थे इसारा करके बताये कि साहब यही तीनों लोग हैं, जैसे ही हम पुलिस वाले उन तीनों व्यक्तियों की ओर बढे वो तीनों मौके से भागने को हुए परन्तु पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से तीनों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए तलाशी लिया गया तो एक ने अपना नाम सौरभ पुत्र सन्तोष सिह निवासी पनदेउरा थाना सैयदराजा जिला चन्दौली बताया जिसके पास से एक अदद पिस्टल 32 एक जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम आकाश पुत्र सुरेन्द्र व तीसरे ने अपना नाम अंकित सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासीगण पनदेउरा थाना सैयदराजा जिला चन्दौली बताएं। पूछ-ताछ करने पर दूसरे व तीसरे के द्वारा बताया गया कि हम लोगों की मोटरसाईकिल रेलवे स्टेशन मझवार के पास खड़ी है। उसी गाड़ी मे हम दोनों अपना तमंचा सीट के नीचे छुपा कर रखे हैं। अभियुक्तगण की निशादेही पर रेलवे स्टेशन के पास से मोटरसाइकिल को बरामद कर सीट खोला गया तो दो अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ मोटरसाइकिल पर अंकित नम्बर प्लेट यूपी 70DD 6599 पाया गया तथा गाड़ी के कागजात मांगा गया तो एक अदद फर्जी आरसी प्रदान किये, जिसे ई-चालान एप पर गाड़ी के चेचिस नम्बर व इंजन नंबर से चेक किया गया तो वाहन का वास्तविक नम्बर DL 03SBN 0275 पाया गया जो वाहन स्वामी अरविन्द कुमार पुत्र रामबिलास सिह निवासी सी-22ए जवाहर पार्क खानपुर नई दिल्ली के नाम पर है। बरादमगी के आधार पर दिनांक 13.8.2023 को समय करीब 21.30 बजे कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार कर थाना चन्दौली पर मु0अ0स0 225/2023 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। नोट-: गिरफ्तार अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है । बरामदगी का विवरण - 1-अभियुक्त सौरभ सिह के पास से एक अदद पिस्टल 32 बोर एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस 32 बोर । 2-अभियुक्त आकाश के पास से एक अदद तमन्चा 315 एक जिन्दा कारतूस । 3- अभियुक्त अंकित के पास से एक अदद तमन्चा 315 एक जिन्दा कारतूस । 4- एक अदद मो0सा0 फर्जी नं0 यूपी 70 डीडी 6599 व एक अदद फर्जी आरसी । गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः- 1. राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली जनपद चन्दौली । 2. उ0नि0 रावेन्द्र सिंह थाना व जिला चंदौली । 3. उ0नि0 श्री अमित कुमार मिश्रा थाना व जिला चन्दौली । 4. हे0का0 बन्टी सिह थाना व जिला चन्दौली । 5. हे0का0 अमित कुमार मिश्रा पुलिस लाइन चन्दौली । 6. का0 सुरकेश शर्मा पुलिस लाइन चन्दौली । 7. का0 सुभाष पुलिस लाइन चन्दौली । 8. कां0 मोहित शर्मा थाना व जिला चन्दौली ।

Share this story