×

Chandauli News: चन्दौली में लेखपाल का घुस लेते वीडियो वायरल, SDM ने बैठाई जांच,देखिये वायरल विडियो...

chandauli samachar, chandauli today news in hindi, chandauli today hindi news, chandauli latest news, chandauli news, chandauli hindi news,chandauli today news, chandauli samachar, chandauli today news in hindi, chandauli today hindi news, chandauli latest news up chandauli news,chandauli news today,chandauli news update,chakia chandauli news,chandauli news in hindi,chandauli crime news,chandauli yadav news,chandauli video news,chandauli police news


चंदौली। जनपद के तहसील कार्यालय में बैठकर घूस ले रहे लेखपाल की करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मामला चकिया कार्यालय का है जहां हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के एवज में बाबू का कार्य देख रहे लेखपाल ने आवेदक से 15 सौ रुपये लिए।

 

आपको बता दें कि लेखपाल पैसा नहीं देने के कारण पिछले कई दिनों से आवेदक को बेवजह ही इधर-उधर दौड़ा रहा था।

 

आवेदक ने काम के एवज में रुपये तो दिए लेकिन वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बहरहाल एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

आपको बता दें कि लेखपाल शाकिब तहसील कार्यालय में बाबू का कार्य देखता है। और उसने मुक्तभोगी अब्दुल का 1500 रुपया लेकर हैसियत प्रमाण पत्र बनवाया है। 

पूरे मामले पर SDM ज्वाला प्रसाद ने वीडियो देखकर संज्ञान लिया और कहा कि जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

 

Share this story