×

Chandauli News: चंदौली पहुंचे यूपी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, नवनिर्मित भवन का फीता काटकर किया उद्घाटन

Chandauli News: चंदौली पहुंचे यूपी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, नवनिर्मित भवन का फीता काटकर किया उद्घाटन

चंदौली। चंदौली जिले के चकिया विकास खंड के ग्राम सभा उतरोत में नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन करने उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री पंचायती राज ओमप्रकाश राजभर शनिवार के दिन चकिया पहुँचे। जहाँ उन्होने नवनिर्मित भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया।


ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव ने माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर का उतरोत (दड़वल) में पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष क्षत्रबली सिंह सहित के साथ ग्राम प्रधान कंचन मौर्य और ग्राम सचिव संजीव कुमार सिंह ने माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।


आपको बता दे की मिडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा की सपा प्रमुख अखिलेश यादव को अपराधियों में भी जाती दिखती है जबकि योगी सरकार अपराधों पर रोकथाम के लिए जीरो टॉल रेंस की नीति अपना गयी है। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के संकल्प को लेकर लगातार आगे बढ़ रही है तथा आगामी चुनाव मे सभी वर्गों के समर्थन से सरकार बनाएगी।


इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान किरण मौर्य, महेंद्र मौर्य जिला पंचायत अधिकारी, नीरज सिन्हा खंड विकास अधिकारी, विकाश सिंह एडीओ पंचायत एनडी तिवारी, ग्राम सचिव संजीव कुमार सिंह आदि सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this story

×