×

Chandauli News: चन्दौली में बारातियों से भरी अनियंत्रित वाहन पलटी, दो दर्जन से अधिक लोग घायल

Chandauli News: चन्दौली में बारातियों से भरी अनियंत्रित वाहन पलटी, दो दर्जन से अधिक लोग घायल

चन्दौली। चकिया कोतवाली के फिरोजपुर गांव के समीप बारातियों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मौके पर चीखपुकार मच गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही।

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news,  chandauli dm news, chandauli crime news, chandauli samachar

उतरौत गांव निवासी शंकर वियार की पुत्री पूनम के विवाह में शामिल होने के लिए शुक्रवार को मालवाहक मैजिक में बैठकर 25 लोग चकिया के हेतिमपुर के बाबा जागेश्वरनाथ मंदिर जा रहे थे। गाड़ी शंकर वियार स्वयं चला रहे थे। इसी दौरान फिरोजपुर ग्राम सभा के समीप अनियंत्रित होकर मैजिक सड़क किनारे पानी से भरे खाई में पलट गई। इसके बाद चीख पुकार मच गई। घायलों की चीखपुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को बाहर निकाला। वहीं एंबुलेंस से चकिया स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। चार महिलाओं व एक पुरुष की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

Share this story

×