Chandauli News: चन्दौली में कोरी गांव के समीप रिंग रोड के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो गुमती में घुसी, एक घायल
चंदौली। तारा जीवनपुर क्षेत्र के कोरी गांव के समीप रिंग रोड के पास गोमती के दुकान में घुस गई। इससे दुकान पर बैठा युवा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दुकान क्षत्रिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक सहित स्कॉर्पियो कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। अलीनगर थाना क्षेत्र के सदलपुरा के तरफ से आ रही स्कार्पियो जैसे ही कोरी गांव के समीप रिंग रोड के पास पहुंची की अनियंत्रित हो गई।
वहीं सड़क किनारे बंसी यादव के गुमती नुमा दुकान में घुस गई। जिससे दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। प्रदीप पासवान 32 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके उपरांत गांव के ही पनारु यादव की मोटरसाइकिल क्षत्रिग्रस्त हो गई। इससे इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक सहित स्कॉर्पियो को पुलिस के हवाले कर दिया।
Share this story
×