×

Chandauli News: हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक चालकों की हड़ताल

bus

Chandauli News: हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक चालकों की हड़ताल

-जानकारी के अभाव में चल रही हिट एंड रन मुद्दे पर हड़ताल
-घटनास्थल की स्थिति को देखकर चालक ले सकते हैं फैसला
-घटना के बाद पहले पुलिस स्टेशन और चौकी पर दे दें सूचना
-सूचना देने मात्र से ही सख्त कारवाई से बच जाएंगे वाहन चालक

चंदौली हिट एंड रन को लेकर दो दिनों से चल रही हड़ताल जानकारी के अभाव में जारी है। काफी संख्या में लोग सड़क हादसे के बाद बढ़ाई जाने वाली कारवाई को लेकर विरोध कर रहे हैं। जबकि सच्चाई विरोध से काफी इतर है। जबकि सच्चाई यह है कि अगर चालक घटना की सूचना मात्र भी दे देता है तो वह सख्त कारवाई से बच जाएगा।

यह है पूरा मामला
ये सारा विवाद हिट एंड रन को लेकर आए नए कानून के कारण है। पिछले दिनों हिट एंड रन को लेकर केंद्र सरकार नया कानून लेकर के आई है। इसके मुताबिक अभी तक जिस हिट एंड रन के मामले में ड्राइवर को थाने से जमानत हो जाती थी और मात्र 2 साल की सजा का प्रावधान था।अब उसी में वाहन चालक को अधिकतम 10 साल की सजा के साथ ही 7 लाख रुपये जुर्माना का प्रावधान हो गया है। जिस कारण सभी तरफ से इसका विरोध हो रहा है।

यह है वाहन चालकों का कहना
केंद्र सरकार द्वारा जो नया कानून हिट एंड रन के तहत बनाया गया है उसे चालकों में असुरक्षित की भावना पैदा हो रही है। सड़क दुर्घटना चालक बिना वजह नहीं करता है। यदि अचानक कोई सड़क दुर्घटना हो जाए तो सबसे पहले अपना वाहन छोड़कर भाग जाता है।


उसे डर होता है कि भीड़ में कोई उसकी जान न ले ले। केंद्र सरकार को चालकों की सुरक्षा के लिए कानून बनना चाहिए था। हिट एंड रन के कानून में सजा व जुर्माना का प्रविधान होने के कारण भविष्य में बस, ट्रक तथा अन्य कामर्शियल वाहन के लिए चालक नहीं मिलेंगे।

हादसा हो जाय तो यह करें
दो दिन से चल रही बस और ट्रकों की हड़ताल के मुद्दे पर सही जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक चंदौली डा.अनिल कुमार ने बताया कि सड़क पर एक्सीडेंट कोई जानबूझकर नहीं करता है। अगर आपसे कोई एक्सीडेंट हो जाता है तो भीड़ या मौके की स्थिति को देखकर चालक को स्वयं वहां से रहने या रुकने का फैसला करना होगा। साथ ही चालक को पुलिस के 112 नंबर को डायल करके घटना की जानकारी देनी होगी। अगर वह इस स्थिति में भी सक्षम नहीं है तो घटना स्थल के बाद जो भी पहला पुलिस स्टेशन, चौकी या बूथ मिलता है उसमें जाकर सूचना देनी होगी। यह करने से वह चालक सख्त दंडात्मक कारवाई से बचा रहेगा।

यह भी पढ़े 

Horoscope 2024: मेष से लेकर मीन राशि तक, सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पढ़ें अपना वार्षिक राशिफल 2024

Aaj Ka Rashifal : मिथुन, कर्क और वृश्चिक राशि वालों को नए अवसरों की हो सकती है प्राप्ति, जाने अपना राशिफल

UP Petrol Diesel Price: बस-ट्रक चालकों की हड़ताल का पेट्रोल डीजल के दाम पर हुआ असर? जानें आपके शहर में पेट्रोल डीजल के दाम

Today Gold Price In India:आज भारत में सोने के दाम

Share this story