Chandauli News: सैयदराजा हाईवे पर ट्रक और मैजिक वाहन में टक्कर, मैजिक वाहन के चालक व क्लीनर की मौत
चंदौली। जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर समीप हाईवे पर बुधवार तड़के सुबह ट्रक और मैजिक वाहन में टक्कर हो गई,टक्कर इतनी जोरदार थी की मैजिक वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के शिकार मैजिक वाहन चालक व क्लीनर को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया।
जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दोनो के शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है।