Chandauli News: शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे दर्दनाक हादसा, मौके पर एक कि मौत

चंदौली। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के मड़हर समीप रविवार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे थे। बता दे की जमुनीपुर निवासी इंद्रजीत की शादी अगले महीने तीन जून को पड़ी थी। शादी का कार्ड लेकर इंद्रजीत के रिश्तेदार पीडीडीयू नगर के रहने वाले प्यारेलाल जायसवाल 45 वर्ष, मोहन जायसवाल 40 वर्ष तथा इंद्रजीत का पड़ोसी नवरंग 62 वर्ष लेकर चकिया के तरफ जा रहे थे कि अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी।
हादसे में प्यारेलाल जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई,प्यारेलाल का एक हाथ पहले से ही कटा था। वही घायल मोहन जायसवाल तथा नवरंग की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तथा शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।