×

Chandauli News: चंदौली की आज की बड़ी खबरें

Chandauli News: काले चावल के बाद अब चंदौली प्लास्टिक और सर्जिकल उत्पाद भी करेगा निर्यात

1. जनपदीय पुलिस द्वारा शराब की दुकानों के आस-पास व सार्वजनिक स्थानों पर नशेबाजी करने वालों को खिलाफ चलाया गया चेकिंग अभियान

एक व्यक्ति से मोबाईल की छिनैती करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार,छिनैती की मोबाइल बरामद 🔹घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को पुलिस टीम ने किया बरामद  आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सैयदराजा की टीम द्वारा एक युवक से मोबाईल की लूट कर फरार होने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।  पूर्व की घटना:- वादी स्वतंत्र कुमार पुत्र स्व0 श्याम लाल निवासी ग्राम बगही कुम्भापुर (मकरमपुर) थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली द्वारा तहरीर दिया गया कि दिनांक 25.10.2024 को वह अपने सायकिल से अपने ससुराल ग्राम छत्तेम से घर ग्राम बगही कुम्भापुर की ओर जा रहा था कि समय करीब 20.30 बजे रात को सैयदराजा रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के पास फोन करने के लिए जेब से फोन निकाल कर बात करने की कोशिश करने लगा कि पीछे से तीन लड़के मोटर साइकिल से आकर धमकी देते हुए भयभीत कर एण्ड्रायड मोबाईल छीन कर भाग गये।  वादी की तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 186/2024 धारा 309(4) BNS थाना सैयदराजा पर पंजीकृत विवेचना प्रचलित की गई।  घटना का अनावरण:- दिनांक 27.10.2024 को व0उ0नि0 संतोष यादव मय हमराहियान को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दिनांक 25.10.2024 को एक व्यक्ति से मोबाइल की लूट करने वाले अभियुक्तगणों को ग्राम जेवरियाबाद रोड जो कन्दवा से सैयदराजा की तरफ आती है, पर चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को कन्दवा सैयदराजा मार्ग ग्राम जेवरियाबाद रोड पर समय करीब 22.10 बजे गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से छिनैती का मोबाइल भी बरामद किया गया।  गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।   पंजीकृत अभियोग मु.अ.सं. 186/2024 धारा 309(4) BNS थाना सैयदराजा    गिरफ्तार अभियुक्त 1.अंकुर पटेल उर्फ लक्ष्मी नारायण पटेल पुत्र अरविन्द पटेल नि. ग्रा. लोकमनपुर थाना सैयदराजा चन्दौली उम्र करीब 21 वर्ष  2.शिवा यादव पुत्र स्व0 कन्हैया यादव नि. मरूई थाना सैयदराजा चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष   3.विमलेश पटेल पुत्र कमलेश पटेल नि. मरुई थाना सैयदराजा, जनपद चन्दौली उम्र करीब 18 वर्ष।  आपराधिक इतिहास अभियुक्तगणः-  अभियुक्त अंकुर पटेल उर्फ लक्ष्मी नारायण पटेल –  1.मु.अ.सं. 117/2024 धारा  351(2)/351(3)/352 बीएनएस 2023 थाना सैयदराजा चन्दौली  2.मु.अ.सं. 182/2024 धारा 109(1), 115(2), 351(2), 352 बीएनएस 2023  व 3(2)(v) एससीएसटी एक्ट थाना सैयदराजा चन्दौली 3.मु.अ.स. 186/2024 धारा 309(4)/317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।  अभियुक्त शिवा यादव पुत्र स्व0 कन्हैया यादव- 1.मु.अ.स. 186/2024 धारा 309(4)/317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।  अभियुक्त विमलेश पटेल पुत्र कमलेश पटेल- 1.मु.अ.स. 186/2024 धारा 309(4)/317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।  बरामदगी का विवरणः- 1.	छिनैती की मोबाइल एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल 2.	घटना में प्रयुक्त वाहन मो.सा. संख्या यूपी 67 एजे 6270    3.	400 रुपये चिटबन्दी का रुपया  बरामदगी मे पुलिस टीम का विवरण 1.	निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी- प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा जनपद चन्दौली 2.	उप निरीक्षक- व.उ.नि. सन्तोष कुमार चौहान थाना सैयदराजा चन्दौली ।  3.	उप निरीक्षक  छोटेलाल राम थाना सैयदराजा चन्दौली ।  4.	हे.का. गया प्रसाद थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।  5.	हे.का. विजय कुमार थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली 6.	का. अंशुमान सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली

चन्दौली। सड़क, कार, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना या शराब पीकर गाड़ी चलाना दंडनीय अपराध है, ऐसा करना आपके लिए और दूसरे के लिये खतरनाक साबित हो सकता है। यह जरूरी बातें सभी जानते हैं लेकिन जो नहीं मानते उनके लिये जनपद चन्दौली पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर उनके विरूद्ध कार्रवाई की गई। चन्दौली में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, रंगबाजी, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई जारी है। अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई।  एक बार से अधिक पकड़े जाने पर डिफॉल्टर्स का लाइसेंस भी निरस्त करवाने की कार्रवाई की जा रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील जगह चिह्नित कर पुलिस ने उपरोक्त प्रकार के व्यक्ति पर कार्यवाही की गई।


 
चन्दौली पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध मात्र कार्यवाही ही नहीं कर रही बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों /शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक हानि के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा व परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा तथा आगे से मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे ने बताया कि जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारीगण को सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाते हुए कार्यवाही किये जाने के साथ ही लोगों को जागरूक किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। यह अभियान निरन्तर पूरे जनपद में चलाया जाता रहेगा। इसी क्रम में आज दिनांक 27.10.2024 समस्त थानों द्वारा धारा 292 BNS व पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत कुल 14 शराबियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।

2. मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ताहिरपुर गांव में जमीन विवाद के बाद न्याय की गुहार लेकर पुलिस चौकी पहुंचे दो सगे भाइयों के साथ हुयी मारपीट

एक व्यक्ति से मोबाईल की छिनैती करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार,छिनैती की मोबाइल बरामद 🔹घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को पुलिस टीम ने किया बरामद  आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सैयदराजा की टीम द्वारा एक युवक से मोबाईल की लूट कर फरार होने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।  पूर्व की घटना:- वादी स्वतंत्र कुमार पुत्र स्व0 श्याम लाल निवासी ग्राम बगही कुम्भापुर (मकरमपुर) थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली द्वारा तहरीर दिया गया कि दिनांक 25.10.2024 को वह अपने सायकिल से अपने ससुराल ग्राम छत्तेम से घर ग्राम बगही कुम्भापुर की ओर जा रहा था कि समय करीब 20.30 बजे रात को सैयदराजा रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के पास फोन करने के लिए जेब से फोन निकाल कर बात करने की कोशिश करने लगा कि पीछे से तीन लड़के मोटर साइकिल से आकर धमकी देते हुए भयभीत कर एण्ड्रायड मोबाईल छीन कर भाग गये।  वादी की तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 186/2024 धारा 309(4) BNS थाना सैयदराजा पर पंजीकृत विवेचना प्रचलित की गई।  घटना का अनावरण:- दिनांक 27.10.2024 को व0उ0नि0 संतोष यादव मय हमराहियान को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दिनांक 25.10.2024 को एक व्यक्ति से मोबाइल की लूट करने वाले अभियुक्तगणों को ग्राम जेवरियाबाद रोड जो कन्दवा से सैयदराजा की तरफ आती है, पर चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को कन्दवा सैयदराजा मार्ग ग्राम जेवरियाबाद रोड पर समय करीब 22.10 बजे गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से छिनैती का मोबाइल भी बरामद किया गया।  गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।   पंजीकृत अभियोग मु.अ.सं. 186/2024 धारा 309(4) BNS थाना सैयदराजा    गिरफ्तार अभियुक्त 1.अंकुर पटेल उर्फ लक्ष्मी नारायण पटेल पुत्र अरविन्द पटेल नि. ग्रा. लोकमनपुर थाना सैयदराजा चन्दौली उम्र करीब 21 वर्ष  2.शिवा यादव पुत्र स्व0 कन्हैया यादव नि. मरूई थाना सैयदराजा चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष   3.विमलेश पटेल पुत्र कमलेश पटेल नि. मरुई थाना सैयदराजा, जनपद चन्दौली उम्र करीब 18 वर्ष।  आपराधिक इतिहास अभियुक्तगणः-  अभियुक्त अंकुर पटेल उर्फ लक्ष्मी नारायण पटेल –  1.मु.अ.सं. 117/2024 धारा  351(2)/351(3)/352 बीएनएस 2023 थाना सैयदराजा चन्दौली  2.मु.अ.सं. 182/2024 धारा 109(1), 115(2), 351(2), 352 बीएनएस 2023  व 3(2)(v) एससीएसटी एक्ट थाना सैयदराजा चन्दौली 3.मु.अ.स. 186/2024 धारा 309(4)/317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।  अभियुक्त शिवा यादव पुत्र स्व0 कन्हैया यादव- 1.मु.अ.स. 186/2024 धारा 309(4)/317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।  अभियुक्त विमलेश पटेल पुत्र कमलेश पटेल- 1.मु.अ.स. 186/2024 धारा 309(4)/317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।  बरामदगी का विवरणः- 1.	छिनैती की मोबाइल एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल 2.	घटना में प्रयुक्त वाहन मो.सा. संख्या यूपी 67 एजे 6270    3.	400 रुपये चिटबन्दी का रुपया  बरामदगी मे पुलिस टीम का विवरण 1.	निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी- प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा जनपद चन्दौली 2.	उप निरीक्षक- व.उ.नि. सन्तोष कुमार चौहान थाना सैयदराजा चन्दौली ।  3.	उप निरीक्षक  छोटेलाल राम थाना सैयदराजा चन्दौली ।  4.	हे.का. गया प्रसाद थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।  5.	हे.का. विजय कुमार थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली 6.	का. अंशुमान सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ताहिरपुर गांव में जमीन विवाद के बाद न्याय की गुहार लेकर पुलिस चौकी पहुंचे दो सगे भाइयों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि औद्योगिक नगर पुलिस चौकी में दरोगा पंकज सिंह और कांस्टेबल प्रभुनाथ यादव ने दोनों भाइयों की बेरहमी से पिटाई की। पीड़ितों के अनुसार, चौकी में उन्हें लाकअप में बंद कर मारपीट की गई, जिससे उन्हें काफी चोटें आईं। ताहिरपुर निवासी हजारीलाल साहनी और अल्लाह साहनी के बीच शनिवार को जमीन विवाद को लेकर कहासुनी और गालीगलौज हो गई थी। मामले का समाधान पाने के लिए दोनों पक्ष पुलिस की शरण में पहुंचे और औद्योगिक नगर पुलिस चौकी में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि पुलिस ने न्याय देने के बजाय दोनों भाइयों को लाकअप में बंद कर दिया और मारपीट की।

एक व्यक्ति से मोबाईल की छिनैती करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार,छिनैती की मोबाइल बरामद 🔹घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को पुलिस टीम ने किया बरामद  आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सैयदराजा की टीम द्वारा एक युवक से मोबाईल की लूट कर फरार होने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।  पूर्व की घटना:- वादी स्वतंत्र कुमार पुत्र स्व0 श्याम लाल निवासी ग्राम बगही कुम्भापुर (मकरमपुर) थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली द्वारा तहरीर दिया गया कि दिनांक 25.10.2024 को वह अपने सायकिल से अपने ससुराल ग्राम छत्तेम से घर ग्राम बगही कुम्भापुर की ओर जा रहा था कि समय करीब 20.30 बजे रात को सैयदराजा रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के पास फोन करने के लिए जेब से फोन निकाल कर बात करने की कोशिश करने लगा कि पीछे से तीन लड़के मोटर साइकिल से आकर धमकी देते हुए भयभीत कर एण्ड्रायड मोबाईल छीन कर भाग गये।  वादी की तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 186/2024 धारा 309(4) BNS थाना सैयदराजा पर पंजीकृत विवेचना प्रचलित की गई।  घटना का अनावरण:- दिनांक 27.10.2024 को व0उ0नि0 संतोष यादव मय हमराहियान को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दिनांक 25.10.2024 को एक व्यक्ति से मोबाइल की लूट करने वाले अभियुक्तगणों को ग्राम जेवरियाबाद रोड जो कन्दवा से सैयदराजा की तरफ आती है, पर चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को कन्दवा सैयदराजा मार्ग ग्राम जेवरियाबाद रोड पर समय करीब 22.10 बजे गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से छिनैती का मोबाइल भी बरामद किया गया।  गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।   पंजीकृत अभियोग मु.अ.सं. 186/2024 धारा 309(4) BNS थाना सैयदराजा    गिरफ्तार अभियुक्त 1.अंकुर पटेल उर्फ लक्ष्मी नारायण पटेल पुत्र अरविन्द पटेल नि. ग्रा. लोकमनपुर थाना सैयदराजा चन्दौली उम्र करीब 21 वर्ष  2.शिवा यादव पुत्र स्व0 कन्हैया यादव नि. मरूई थाना सैयदराजा चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष   3.विमलेश पटेल पुत्र कमलेश पटेल नि. मरुई थाना सैयदराजा, जनपद चन्दौली उम्र करीब 18 वर्ष।  आपराधिक इतिहास अभियुक्तगणः-  अभियुक्त अंकुर पटेल उर्फ लक्ष्मी नारायण पटेल –  1.मु.अ.सं. 117/2024 धारा  351(2)/351(3)/352 बीएनएस 2023 थाना सैयदराजा चन्दौली  2.मु.अ.सं. 182/2024 धारा 109(1), 115(2), 351(2), 352 बीएनएस 2023  व 3(2)(v) एससीएसटी एक्ट थाना सैयदराजा चन्दौली 3.मु.अ.स. 186/2024 धारा 309(4)/317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।  अभियुक्त शिवा यादव पुत्र स्व0 कन्हैया यादव- 1.मु.अ.स. 186/2024 धारा 309(4)/317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।  अभियुक्त विमलेश पटेल पुत्र कमलेश पटेल- 1.मु.अ.स. 186/2024 धारा 309(4)/317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।  बरामदगी का विवरणः- 1.	छिनैती की मोबाइल एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल 2.	घटना में प्रयुक्त वाहन मो.सा. संख्या यूपी 67 एजे 6270    3.	400 रुपये चिटबन्दी का रुपया  बरामदगी मे पुलिस टीम का विवरण 1.	निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी- प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा जनपद चन्दौली 2.	उप निरीक्षक- व.उ.नि. सन्तोष कुमार चौहान थाना सैयदराजा चन्दौली ।  3.	उप निरीक्षक  छोटेलाल राम थाना सैयदराजा चन्दौली ।  4.	हे.का. गया प्रसाद थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।  5.	हे.का. विजय कुमार थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली 6.	का. अंशुमान सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली


पीड़ित हजारीलाल साहनी का कहना है कि दरोगा पंकज सिंह और कांस्टेबल प्रभुनाथ यादव ने उनसे बेहद गलत व्यवहार किया और पिटाई की। जब पीड़ित ने मुगलसराय कोतवाल से मदद की गुहार लगाई, तो उन्होंने भी उनसे गलत तरीके से बात की और जेल भेजने की धमकी दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदित्य लांग्हे ने तुरंत संज्ञान लिया और घटना की जांच के आदेश दिए। एसपी ने बताया कि जांच सीओ द्वारा की जाएगी, और दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़ितों ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है और दोषी पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई की अपील की है। घटना ने क्षेत्र में पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और लोगों में इस घटना को लेकर रोष है।

3. एक व्यक्ति से मोबाईल की छिनैती करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, छिनैती की मोबाइल बरामद

एक व्यक्ति से मोबाईल की छिनैती करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार,छिनैती की मोबाइल बरामद 🔹घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को पुलिस टीम ने किया बरामद  आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सैयदराजा की टीम द्वारा एक युवक से मोबाईल की लूट कर फरार होने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।  पूर्व की घटना:- वादी स्वतंत्र कुमार पुत्र स्व0 श्याम लाल निवासी ग्राम बगही कुम्भापुर (मकरमपुर) थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली द्वारा तहरीर दिया गया कि दिनांक 25.10.2024 को वह अपने सायकिल से अपने ससुराल ग्राम छत्तेम से घर ग्राम बगही कुम्भापुर की ओर जा रहा था कि समय करीब 20.30 बजे रात को सैयदराजा रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के पास फोन करने के लिए जेब से फोन निकाल कर बात करने की कोशिश करने लगा कि पीछे से तीन लड़के मोटर साइकिल से आकर धमकी देते हुए भयभीत कर एण्ड्रायड मोबाईल छीन कर भाग गये।  वादी की तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 186/2024 धारा 309(4) BNS थाना सैयदराजा पर पंजीकृत विवेचना प्रचलित की गई।  घटना का अनावरण:- दिनांक 27.10.2024 को व0उ0नि0 संतोष यादव मय हमराहियान को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दिनांक 25.10.2024 को एक व्यक्ति से मोबाइल की लूट करने वाले अभियुक्तगणों को ग्राम जेवरियाबाद रोड जो कन्दवा से सैयदराजा की तरफ आती है, पर चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को कन्दवा सैयदराजा मार्ग ग्राम जेवरियाबाद रोड पर समय करीब 22.10 बजे गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से छिनैती का मोबाइल भी बरामद किया गया।  गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।   पंजीकृत अभियोग मु.अ.सं. 186/2024 धारा 309(4) BNS थाना सैयदराजा    गिरफ्तार अभियुक्त 1.अंकुर पटेल उर्फ लक्ष्मी नारायण पटेल पुत्र अरविन्द पटेल नि. ग्रा. लोकमनपुर थाना सैयदराजा चन्दौली उम्र करीब 21 वर्ष  2.शिवा यादव पुत्र स्व0 कन्हैया यादव नि. मरूई थाना सैयदराजा चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष   3.विमलेश पटेल पुत्र कमलेश पटेल नि. मरुई थाना सैयदराजा, जनपद चन्दौली उम्र करीब 18 वर्ष।  आपराधिक इतिहास अभियुक्तगणः-  अभियुक्त अंकुर पटेल उर्फ लक्ष्मी नारायण पटेल –  1.मु.अ.सं. 117/2024 धारा  351(2)/351(3)/352 बीएनएस 2023 थाना सैयदराजा चन्दौली  2.मु.अ.सं. 182/2024 धारा 109(1), 115(2), 351(2), 352 बीएनएस 2023  व 3(2)(v) एससीएसटी एक्ट थाना सैयदराजा चन्दौली 3.मु.अ.स. 186/2024 धारा 309(4)/317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।  अभियुक्त शिवा यादव पुत्र स्व0 कन्हैया यादव- 1.मु.अ.स. 186/2024 धारा 309(4)/317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।  अभियुक्त विमलेश पटेल पुत्र कमलेश पटेल- 1.मु.अ.स. 186/2024 धारा 309(4)/317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।  बरामदगी का विवरणः- 1.	छिनैती की मोबाइल एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल 2.	घटना में प्रयुक्त वाहन मो.सा. संख्या यूपी 67 एजे 6270    3.	400 रुपये चिटबन्दी का रुपया  बरामदगी मे पुलिस टीम का विवरण 1.	निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी- प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा जनपद चन्दौली 2.	उप निरीक्षक- व.उ.नि. सन्तोष कुमार चौहान थाना सैयदराजा चन्दौली ।  3.	उप निरीक्षक  छोटेलाल राम थाना सैयदराजा चन्दौली ।  4.	हे.का. गया प्रसाद थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।  5.	हे.का. विजय कुमार थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली 6.	का. अंशुमान सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली

चंदौली। आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सैयदराजा की टीम द्वारा एक युवक से मोबाईल की लूट कर फरार होने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

पूर्व की घटना:-

वादी स्वतंत्र कुमार पुत्र स्व0 श्याम लाल निवासी ग्राम बगही कुम्भापुर (मकरमपुर) थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली द्वारा तहरीर दिया गया कि दिनांक 25.10.2024 को वह अपने सायकिल से अपने ससुराल ग्राम छत्तेम से घर ग्राम बगही कुम्भापुर की ओर जा रहा था कि समय करीब 20.30 बजे रात को सैयदराजा रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के पास फोन करने के लिए जेब से फोन निकाल कर बात करने की कोशिश करने लगा कि पीछे से तीन लड़के मोटर साइकिल से आकर धमकी देते हुए भयभीत कर एण्ड्रायड मोबाईल छीन कर भाग गये। वादी की तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 186/2024 धारा 309(4) BNS थाना सैयदराजा पर पंजीकृत विवेचना प्रचलित की गई।

घटना का अनावरण:-

दिनांक 27.10.2024 को व0उ0नि0 संतोष यादव मय हमराहियान को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दिनांक 25.10.2024 को एक व्यक्ति से मोबाइल की लूट करने वाले अभियुक्तगणों को ग्राम जेवरियाबाद रोड जो कन्दवा से सैयदराजा की तरफ आती है, पर चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को कन्दवा सैयदराजा मार्ग ग्राम जेवरियाबाद रोड पर समय करीब 22.10 बजे गिरफ्तार किया गया,
जिनके कब्जे से छिनैती का मोबाइल भी बरामद किया गया। 
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

पंजीकृत अभियोग

मु.अ.सं. 186/2024 धारा 309(4) BNS थाना सैयदराजा  

गिरफ्तार अभियुक्त


1.अंकुर पटेल उर्फ लक्ष्मी नारायण पटेल पुत्र अरविन्द पटेल नि. ग्रा. लोकमनपुर थाना सैयदराजा चन्दौली उम्र करीब 21 वर्ष 
2.शिवा यादव पुत्र स्व0 कन्हैया यादव नि. मरूई थाना सैयदराजा चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष  
3.विमलेश पटेल पुत्र कमलेश पटेल नि. मरुई थाना सैयदराजा, जनपद चन्दौली उम्र करीब 18 वर्ष।

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगणः-

अभियुक्त अंकुर पटेल उर्फ लक्ष्मी नारायण पटेल – 
1.मु.अ.सं. 117/2024 धारा  351(2)/351(3)/352 बीएनएस 2023 थाना सैयदराजा चन्दौली 
2.मु.अ.सं. 182/2024 धारा 109(1), 115(2), 351(2), 352 बीएनएस 2023  व 3(2)(v) एससीएसटी एक्ट थाना सैयदराजा चन्दौली
3.मु.अ.स. 186/2024 धारा 309(4)/317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।

अभियुक्त शिवा यादव पुत्र स्व0 कन्हैया यादव-

1.मु.अ.स. 186/2024 धारा 309(4)/317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।

अभियुक्त विमलेश पटेल पुत्र कमलेश पटेल-

1.मु.अ.स. 186/2024 धारा 309(4)/317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।

बरामदगी का विवरणः-


1.    छिनैती की मोबाइल एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल
2.    घटना में प्रयुक्त वाहन मो.सा. संख्या यूपी 67 एजे 6270   
3.    400 रुपये चिटबन्दी का रुपया

बरामदगी मे पुलिस टीम का विवरण

1.    निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी- प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा जनपद चन्दौली।
2.    उप निरीक्षक- व.उ.नि. सन्तोष कुमार चौहान थाना सैयदराजा चन्दौली। 
3.    उप निरीक्षक  छोटेलाल राम थाना सैयदराजा चन्दौली। 
4.    हे.का. गया प्रसाद थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली। 
5.    हे.का. विजय कुमार थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
6.    का. अंशुमान सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।

Share this story

×