1. उत्तर प्रदेश ग्रामीण योजना कार्मिक संघ के बैनर तले महिला मेट व मनरेगा श्रमिकों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
चंदौली। उत्तर प्रदेश ग्रामीण योजना कार्मिक संघ के बैनर तले महिला मेट व मनरेगा श्रमिकों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें जिले के सभी ब्लाक की महिला मेट और श्रमिक उपस्थित रहें. मांगे नहीं मानी जानें पर आंदोलन की चेतावनी दी। जनपद के सभी नौवों ब्लाकों की सैकड़ों की संख्या में महिला मेटो और मनरेगा श्रमिकों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर न्यूनतम बढ़ी मजदूरी दर को लागू करने की मांग की।
आपको बताते चले की महिला मेट जिलाध्यक्ष साधना सिंह ने कहा कि न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के दायरे में मनरेगा योजना में चयनित महिला मेट एवं पंजीकृत मनरेगा श्रमिकों को शामिल करने, ग्राम पंचायतो में मनरेगा योजना के समस्त कार्यों में महिला मेट की अनिवार्यता लागू करने, महिला मेट का मानदेय लागू करने एवं 20 श्रमिकों की बाध्यता समाप्त करने, अर्ध कुशल श्रेणी में शामिल महिला महिला मेट एवं मनरेगा श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के अनुसार दैनिक पारिश्रमिक 868 रूपये प्रदान करने, तथा राज्य रोजगार गारंटी एवं जिला मनरेगा निगरानी समितियों ब्लॉक चौकसी समितियों ग्राम मनरेगा निगरानी समितियों का अतिशीघ्र गठन करने की मांग उठाई. वहीं मांगें नहीं मानी जानें पर आंदोलन की चेतावनी दी।
इस दौरान रेखा, सुनीता, जानकी, लालमनि ममता, सुषमा, अनुराधा पाल, विजया, पुष्पा, किरण, अनीता, सुमन, चंदा, सुधा, प्रीति, चंचला, बेबी, उर्मिला, सीमा, वकील शेख मंशुरी, विजय, हीरावती, प्रभावती, चंद्रावती, रिंकी, सरोज, कलावती, मंजू, अंजू, मीरा, प्रेमशीला, मोनी शर्मा नीलम शर्मा, इंदू सहित सैकड़ों महिला मेट और मनरेगा श्रमिक मौजूद रहें।
2. चंदौली में फोन पर तीन तलाक देने का सनसनीखेज मामला, फोन पर तीन तलाक देने के बाद घर पहुँची महिला को अपनाने से इंकार
चंदौली में फोन पर तीन तलाक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, फोन पर तीन तलाक देने के बाद घर पहुँची महिला को अपनाने से इंकार करते हुए मारपीट कर भगा दिया। घटना से हतप्रभ महिला अपने परिवारी जनों के साथ एसपी चन्दौली कार्यालय पहुँची और प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं एसपी ने सीओ सदर राजेश राय को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।विदित हो कि सदर कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर निवासी कादरिन बेगम का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक सैयदराजा थाना क्षेत्र के औरैया निवासी नसीम अली से 2016 में हुई थी। जिसके बाद वो विदा होकर ससुराल भी गई. आरोप है कि निकाह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज को लेकर संतुष्ट नहीं थे और उसे प्रताड़ित करते थे।
इस बीच 2 अक्टूबर 2024 को उसका पति मारपीट कर उसे गांव के बाहर छोड़कर चला गया। जिसके बाद पीड़िता ने एसपी चन्दौली से मिलकर मामले से अवगत कराया गया। जिसके बाद पीड़िता ने एसपी चन्दौली से मिलकर मामले से अवगत कराया गया. जिसे महिला थाना अलीनगर को भेज दिया गया। महिला थाना पुलिस द्वारा उसके शौहर को समझाया बुझाया गया लेकिन उसके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। बल्कि 19 अक्टूबर 2024 को उसने चकर्घट्टा थाना क्षेत्र निवासी रेहाना से निकाह कर लिया। दूसरी निकाह की जानकारी के बाद जब पीड़िता ने बजरिये फोन अपने नसीम से बात की तो इस बातचीत के दौरान पहले तो गाली गलौज किया। बाद में उसे फोन पर ही तीन तलाक बोल दिया। घटना से हतप्रभ महिला ने एक बार पूरे मामले से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। इस बाबत सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि पीड़िता की प्रार्थना पत्र दिया गया। मामले की जांच कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी।
3. चंदौली में संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोर की मौत
बलुआ थाना क्षेत्र के हृदयपुर की रहने वाली एक लड़की अपने ननिहाल फुलवरिया में किशोर को थी बुलाई
मृतक के परिजनों का आरोप, पिटाई से हुई है मौत
बलुआ थाना क्षेत्र के हृदयपुर का रहने वाला था मृतक धीरज कुमार 17 वर्ष
कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस
बलुआ थाना क्षेत्र के हृदयपुर में हुई है घटना
4. चंदौली में तेज रफ्तार का कहर, बाइक तथा मोपेड बाइक आपस में टकराई
टक्कर में तीन व्यक्तियों की हालत गंभीर
घायल दो चंदौली जिले के है निवासी, एक नहीं हुई पहचान
मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल
चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के नवही समीप धरौली रोड में हुई घटना
5. चंदौली में 173 शराबियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई
चन्दौली। सड़क, कार, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना या शराब पीकर गाड़ी चलाना दंडनीय अपराध है, ऐसा करना आपके लिए और दूसरे के लिये खतरनाक साबित हो सकता है। यह जरूरी बातें सभी जानते हैं लेकिन जो नहीं मानते उनके लिये जनपद चन्दौली पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर उनके विरूद्ध कार्रवाई की गई।
चन्दौली में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, रंगबाजी, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई जारी है। अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। एक बार से अधिक पकड़े जाने पर डिफॉल्टर्स का लाइसेंस भी निरस्त करवाने की कार्रवाई की जा रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील जगह चिह्नित कर पुलिस ने उपरोक्त प्रकार के व्यक्ति पर कार्यवाही की गई।
चन्दौली पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध मात्र कार्यवाही ही नहीं कर रही बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों /शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक हानि के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा व परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा तथा आगे से मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे ने बताया कि जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारीगण को सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाते हुए कार्यवाही किये जाने के साथ ही लोगों को जागरूक किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। यह अभियान निरन्तर पूरे जनपद में चलाया जाता रहेगा। इसी क्रम में आज दिनांक 21.10.2024 समस्त थानों द्वारा धारा 292 BNS व पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत कुल 173 शराबियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।