×

Chandauli News: अत्याचार से पीड़ित लोगों की आवाज उठाने वाले संत बाबा गाडगे की आज है जयंती

Chandauli News: अत्याचार से पीड़ित लोगों की आवाज उठाने वाले संत बाबा गाडगे की आज है जयंती

चंदौली। स्थित धरना स्थल पर गुरुवार की दोपहर उ० प्र० धोबी कल्याण समिति द्वारा बाबा संत गाडगे का 147वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने संत गाडगे व बाबा भीम राव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर व श्रद्धांजलि अर्पित कर कर नमन किया।

उन्होंने कहा कि संत गाडगे द्वारा देश और समाज के लिए किए गए  कुर्बानियों को धोबी समाज कभी भुला नहीं जा सकता,और सभी एक साथ संगठित होकर संत गाडगे बाबा के विचारों पर चलना चाहिए।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संत गाडगे सदाचार, नम्रता, त्याग व कर्मयोग की प्रतिमूर्ति थे।

उन्होंने आजीवन समाज के शोषित, वंचित तथा अन्याय अत्याचार से पीड़ित दीन-हीनों की आवाज उठाई। और बाबा संत गाडगे को शिक्षा समानता तथा नारी सम्मान के प्रबल पक्षधर थे।कहा कि संत गाडगे बाबा के जीवन का लक्ष्य समाजसेवा था। दीन-दुखियों की सेवा को ही बाबा ईश्वर भक्ति मानते थे। रजक समाज आज संत गाडगे के मार्ग पर चलकर समाज सेवा में लगा हुआ है।

भाजपा विधायक पर साधा निशाना

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने पिछले दिनों सैयद राजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह द्वारा चंदौली जनपद के नामकरण करने को लेकर विधानसभा सदन में मुद्दा उठाने की बात का विरोध किया। और जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनपद का जो नाम है, वही रहेगा। एक विधायक जी नामकरण करने की बात कह रहे हैं अगर उनके जांघ में जोर है तो खुद से अपना एक बेटा पैदा करें और उसका नाम बदलें। और किसी दूसरे के बेटे का नाम बदलने का बिल्कुल भी प्रयास ना करें।

सरकार बनने पर संत गाडगे की मूर्ति बनवाने का किया वादा

संत गाडगे के जयंती पर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में सपा के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी उस दिन संत गाडगे की एक प्रतिमा स्थापित किया जाएगा। और एक ऐसा स्थान चिन्हित कर एक भवन बनाया जाएगा। जिसमें कि उस समाज के लोग बैठकर विचार विमर्श कर सकें।

Share this story