×

Chandauli News: चन्दौली मुगलसराय में टीन काटकर चोरी, सामने थी पुलिस चौकी

Chandauli News: चन्दौली मुगलसराय में टीन काटकर चोरी, सामने थी पुलिस चौकी

चन्दौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चकिया तिराहे पर गंजी प्रसाद मूर्ति के सामने स्थित एक दुकान में चोरी हुई है। दुकान के मालिक चंद्रशेखर गुप्ता और आकाश गुप्ता ने बताया कि चोरों ने दुकान के पीछे से टीन काटकर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने दुकान से 30 हजार रुपए की सिगरेट और 10 हजार रुपए नकद चुरा लिए।


सुबह जब दुकानदार पहुंचे तो दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों के अनुसार इस इलाके में पहले भी एक दुकान में चोरी हुई थी, जिसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।


मुगलसराय थाना प्रभारी गगन राज सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। यह चोरी पुलिस चौकी के सामने की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पुलिस चौकी के सामने ही चोरी हो सकती है, तो आम जनता की सुरक्षा पर सवाल उठना स्वाभाविक है।

Share this story