×

Chandauli News: चंदौली में स्वास्थ्य विभाग को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, अब सबका बनेगा गोल्डेन कार्ड

Chandauli News: चंदौली में स्वास्थ्य विभाग को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, अब सबका बनेगा गोल्डेन कार्ड

चन्दौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी एसoएनoश्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जननी सुरक्षा योजना,जननी शिशु सुरक्षा,परिवार नियोजन,नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण,प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना,आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनारोग्य योजना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि।

निक्षय पोषण का भुगतान शत प्रतिशत हो।आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनाए जा रहे गोल्डेन कार्ड की प्रगति में और तेजी लाए। परिवार नियोजन के लिए ग्राम प्रधान पंचायती राज विभाग से समन्वय स्थापित करते हुवे प्रगति ठीक करने को कहा।

गर्भवती महिलाये एवं शिशुओं का नियमित शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित हो। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जिनकी प्रगति ठीक नही रही उनकी अगली बैठक के पूर्व ठीक कराने तथा सभी जनपद के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाकर भेजे। बैठक के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला पंचायती राज अधिकारी,सभी एमओआईसी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this story

×