×

Chandauli News: चंदौली में जंगली जानवर का आतंक, जगह-जगह लगाये गये सेंसर कैमरे, एसडीएम ने वन अधिकारियों से की बात

gdjjf

 चंदौली। चंदौली में चकिया तहसील क्षेत्र के दाउदपुर, डकही और कुसही गांव में जंगली जानवर का आतंक मचा हुआ है। जंगली जानवर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगाया है। जंगली जानवर की पहचान के लिए आधा दर्जन सेंसर कैमरे लगाए गए हैं।

ग्रामीणों के पास जाकर वन विभाग के कर्मचारियों ने सतर्क रहने की सलाह दी है। वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को रात में छोटे बच्चों के साथ बाहर ना सोने की सलाह दी है। बच्चों के साथ-साथ छोटे जानवरों को भी सुरक्षित जगहों पर रखें। वन विभाग की टीम द्वारा जंगली जानवर की तलाश में अंधेरा होते ही पहाड़ की तलहटी और जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

।sgtg

प्रभावित गांवों में सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग की कई टीमें लगाई गई हैं। वहीं आपको बता दें को ग्रामीणों में भी जंगली जानवर को लेकर भय बना हुआ है। लाठी डंडा लेकर ग्रामीण खुद भी पहरेदारी कर रहे हैं।

डीएम के निर्देश पर एसडीएम चकिया दिव्य ओझा भी मौके पर पहुंची और वन विभाग कर्मचारियों से बातचीत किया। चंद्रप्रभा रेंज, चकिया रेंज और उड़ाका दल की वन विभाग की टीम जंगली जानवर की तलाश में जुटी हुई है।

gjgjf

आपको बता दें कि गुरुवार की सुबह जंगली जानवर के हमले में छह लोग घायल हो गए थे। एसडीएम दिव्या ओझा ने भी बयान जारी कर चकिया तहसील के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। वन विभाग के रेंजर का दावा है की जंगली जानवर को पकड़ने के लिए हमारी टीम पूरी मुस्तैदी से तैयार है।

Share this story