Chandauli News: सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर काटा केक
Sep 18, 2023, 14:53 IST1695028994611

Chandauli News: आज सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने धानापुर ब्लॉक परिसर में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्म दिवस पर केक काटकर मनाया गया और उन्होंने कहा कि मैं भारत के शिल्पकार मोदी जी ने हमारे देश के प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आधुनिक भारत की मजबूत निव रखी है।
चाहे संगठन होया सरकार मोदी जी ने हम सभी का सदैव राष्ट्रहित सर्वोपरि प्रेरणा मिलती है ऐसे अद्वितीय नेता के मार्गदर्शन में देश सेवा का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती मरीजों को फल वितरण किया।
मौके पर अजय सिंह प्रमुख, राजेश सिंह प्रधान, गोपाल बिन्द, रामप्रवेश तिवारी, छोटू यादव, अनंत बहेलिया, रामेस्ट सिंह, रामेश्वर सिंह, लोग रहे।