Chandauli News: चन्दौली में सूर्या हॉस्पिटल को मिला क्लीन चिट, वागीश कुमार सिंह की शिकायत निराधार, जानिए क्या था मामला?
Chandauli News: चन्दौली सूर्या हॉस्पिटल के संचालक ने कहा - मेरे और मेरे अस्पताल के विरुद्ध वागीश कुमार सिंह नागवंशी द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में शिकायत की गई थी। जिसकी जांच उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रार मेडिकल काउंसिल की एथिकल कमिटी द्वारा की गई। कमिटी द्वारा वागीश कुमार सिंह के आरोपों की जांच की गई जिसमें मेरे सम्पूर्ण डिग्री, मार्कशीट और अस्पताल से संबंधित दस्तावेजों की कमिटी द्वारा जांच की गई जिसमें कमिटी द्वारा मुझे दोषी नही पाया गया।
साथ ही कमिटी द्वारा ये भी जांच में पाया गया की मेरे द्वारा शिकायतकर्ता के पत्नी के इलाज में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं की गई थीं और ना ही कोई मेडिकल उपेक्षा कारित की गई थी। ये जीत मेरी नही हैं बल्कि संपूर्ण डाक्टरों की जीत हैं जिससे आगे हम निरभीकता से अपने कार्य का संपादन कर सकते हैं।
मेरे विरुध कुछ लोगो द्वारा साजिश कर के मेरा और मेरे अस्पताल का नाम खराब करना चाहते थे परन्तु मुझे न्यायालय पर पूरी आस्था है, न्यायालय ने भी वागीश कुमार सिंह के विरुद्ध गैर ईरादातन हत्या का केस दर्ज करने का आदेश चंदौली थानाध्यक्ष को दिया था जिसके बाद वागीश कुमार सिंह के विरूध गैर ईरादातन हत्या व रंगदारी का केस दर्ज किया गया।