Chandauli News: चंदौली में बिना हेलमेट, तीन सवारी, फाल्टी नंबर तथा ओवर स्पीड को लेकर लगभग 8 लाख रुपये का चालान

चंदौली। यातायात निदेशालय द्वारा 10 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नोडल यातायात) सुखराम भारती और क्षेत्राधिकारी यातायात कृष्ण मुरारी शर्मा के निर्देशन में प्रभारी यातायात रामप्रीत यादव के नेतृत्व में जनपद चंदौली में जगह-जगह अभियान चलाकर जागरूकता के साथ-साथ प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी।
जनपद में तेज गति से चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध स्पीड रडार गन का प्रयोग कर ओवर स्पीड में चालान की कार्यवाही की गयी।
इस प्रवर्तन की कार्यवाही में निम्न चालान हेडवार किया गया-
1. बिना हेलमेट के वाहन चलाना-278
2. तीन सवारी-28
3. फाल्टी नंबर प्लेट-49
4. ओवर स्पीड- 04
विशेष अभियान का कुल चालान-359
कुल चालान का जुर्माना-815200/-
Share this story
×