Chandauli News: चंदौली के अभिषेक फार्मेसी कॉलेज के छात्र ने कॉलेज पर लगाया गंभीर आरोप
May 26, 2023, 19:33 IST1685109802823

चंदौली। जनपद के जिला मुख्यालय स्थित अभिषेक फार्मेसी कॉलेज के डी फार्मा के छात्र ने कालेज पर अंकपत्र की टूटी सुधारने के एवज में कॉलेज पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है, इसके बाबत छात्र जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से न्याय की गुहार लगाई, वही इसके बाबत अभिषेक फार्मेसी कॉलेज के एडमिन अमित कुमार ने बताया कि छात्र का आरोप का आरोप निराधार है,
बताया कि अंकपत्र की टूटी सुधारने में थोड़ा समय लगता है बताया कि छात्र से कोई पैसे की मांग नहीं की गई थी बल्कि छात्र ही मेरे साथ दुर्व्य व्यवहार किया था,वही बताया कि अंकपत्र में टूटी सुधारने की प्रक्रिया हो रही है जल्दी काम हो जाएगा।