×

Chandauli News: चंदौली में सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने भाजपा पर जमकर किया प्रहार, लोकसभा चुनाव में दिखेगा असर

Chandauli News: चंदौली में सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने भाजपा पर जमकर किया प्रहार, लोकसभा चुनाव में दिखेगा असर

चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू शनिवार को एक बार फिर भाजपा पर हमलावर रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोग युवाओं को सेना में नौकरी व सेना भर्ती का अवसर नहीं दे सकती। भाजपा की अग्निवीर योजना इसका जीवंत प्रमाण है। इस योजना को लाकर भाजपा ने युवाओं के जज्बे और हौसले को रौंदने का काम किया है। इतना ही नहीं भाजपा ने सरकार के सामान्य कामकाज को भी लाखों करोड़ों रुपये खर्च कर अपनी उपलब्धि गिनाई। आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने कार्यकाल के दौरान बड़े-बड़े घोटाले किए और आमजन को गुमराह करके उन्हें छलने का काम किया।

उक्त बातें शनिवार को मनोज सिंह डब्लू ने तोरवां, रमरजाय गांव में नुक्कड़ सभा के दौरान कही। इस दौरान मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि सेना में नौकरी व सेना भर्ती का अवसर युवाओं को सिर्फ समाजवादी विचारधारा के लोग और समाजवादी सरकार दे सकती है। कहा कि जब वह विधायक थे तो आवाजापुर में सेना भर्ती कराकर एक लाख युवाओं को सेना से जुड़ने का अवसर दिया, लेकिन ऐसा स्वर्णिम अवसर डबल इंजन की 10 साल की सरकार में दोबारा देखने को नहीं मिला। बीते चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री द्वारा सेना भर्ती कराने का दावा व वादा दोनों किया गया था, लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी सेना भर्ती नहीं हो सकी। इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में बुनियादी सुविधाओं व जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मतदान करें। कहा कि भाजपा के लोग फर्जी शिलान्यास करने में महारथी हैं।

जिले के सकलडीहा विधानसभा में सड़कों की स्थिति बेहद खराब है। इसलिए क्योंकि वहां समाजवादी पार्टी का विधायक है और इसका बदला भाजपा सरकार सकलडीहा क्षेत्र की जनता से ले रही है। कहा कि लोकसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दों को ध्यान में रखते हुए भाजपा को अपने वोट से ऐसी चोट दें कि वह सत्ता से बेदखल हो जाए। आह्वान किया कि आपसभी शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मतदान करें, ताकि आपके साथ अपने बच्चों का भविष्य को बेहतर हो सके। इस अवसर पर सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह याद, योगेंद्र यादव चकरू, राजेश यादव, गुड्डू सिंह आदि सपा नेता मौजूद रहे।

Share this story

×