×

Chandauli news: गांधी जयंती और शास्त्री जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन, स्वच्छता के प्रति लिया संकल्प

Chandauli news: गांधी जयंती और शास्त्री जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन, स्वच्छता के प्रति लिया संकल्प
इस अवसर पर न्यायालय के सभी न्यायिक अधिकारी, सिविल बार एसोसिएशन और जिला डेमोक्रेटिक बार के अध्यक्ष और महामंत्री सहित न्यायालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

चंदौली। 2 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद न्यायाधीश श्री सुनील कुमार चतुर्थ की अध्यक्षता में सदर तहसील सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जनपद न्यायालय के सभी न्यायिक अधिकारी, सिविल बार एसोसिएशन और जिला डेमोक्रेटिक बार के अध्यक्ष और महामंत्री सहित न्यायालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Chandauli news: गांधी जयंती और शास्त्री जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन, स्वच्छता के प्रति लिया संकल्प

संगोष्ठी में वक्ताओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा दिए गए संदेशों को साझा किया। खासतौर पर, स्वच्छता के प्रति जागरूकता पर जोर देते हुए, वक्ताओं ने स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

संगोष्ठी के बाद न्यायालय के सभी कर्मचारियों ने मिलकर न्यायालय परिसर की सफाई की और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहकर इसे बनाए रखने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम स्वच्छता और सेवा भावना के प्रतीक के रूप में संपन्न हुआ।

Share this story

×