×

Chandauli News: चन्दौली में स्कार्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, स्कॉर्पियो में फंसी बाइक, लगभग 20 किलोमीटर बिहार में पकड़ाई स्कॉर्पियो

Chandauli News: चन्दौली में स्कार्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, स्कॉर्पियो में फंसी बाइक, लगभग 20 किलोमीटर बिहार में पकड़ाई स्कॉर्पियो

चंदौली। जनपद के मझवार रेलवे स्टेशन समीप स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो में बाइक फंस गई और स्कॉर्पियो चालक स्कॉर्पियो सहित फसी बाइक को लेकर भागने लगा। लोगों की सूचना पर चंदौली पुलिस और बिहार की पुलिस ने मिलकर बिहार के कर्मनाशा के समीप घेराबंदी कर स्कॉर्पियो को पकड़ लिया। बता दे की सैयदराजा थाना के फुटिया गांव निवासी अमित कुमार 32 वर्ष बाइक से चंदौली की तरफ से अपने घर जा रहे थे,तभी वाराणसी की तरफ से आ रही स्कार्पियो ने टक्कर मार दी।

चंदौली


जोरदार टक्कर से स्कॉर्पियो में बाइक फस गई और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, बाइक चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, फसी बाइक सहित स्कॉर्पियो लेकर चालक भागने लगा। लोगों ने पुलिस को सूचना दिया चंदौली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बिहार पुलिस से सामंजस्य से बैठाकर लगभग 20 किलोमीटर बिहार में स्कॉर्पियो को घेरकर पकड़ लिया। स्कॉर्पियो में बैठे दो लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई। वही बाइक और स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है।

Share this story