Chandauli News: सैयदराजा पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार तथा स्कॉर्पियो से बरामद की अंग्रेजी शराब

चंदौली। थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक ब्रेजा कार से कुल 132 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब हुआ बरामद।
एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक और सदर क्षेत्रधिकारी के क्रम में तस्करो के विरुद्ध चलाएं जा रहे एनएच 2पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक बरेजा कार से अलग अलग ब्रांड की कूल 132 अंग्रेजी शराब बिहार के लिए महंगे दाम के बेचने के लिए हेतु ले जा रहे थे।
मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस बूथ नौबतपुर के पास नेशनल हाईवे से बरामद कर लिया गया है।
अभियुक्त जाम में लगी गाड़ियों के आड़ लेकर वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा।
बरामदगी के आधार पर आबकारी अधिनियम से अभियुक्त पर पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई की गई है।
अभियूक्त का नाम और पता
एक अदद ब्रेजा कार संख्या br 01dm 4826 चालक का नाम अज्ञात बताया गया है।
बरामदगी का विवरण
03 पेटी bakardi का (36) बोतल
72 बोतल रॉयल स्टेज
कुल शराब 99 लीटर बताई गई है।
बरामदगी का स्थान
पुलिस बूथ नौबतपुर के पास नेशनल हाईवे 2 से बरामद किया गया है।
बरामदगी में पुलिस टीम का विवरण
प्रभारी निरक्षक शेष धर पांडेय, उप निरीक्षक जम्मीलुंडीन, उप निरीक्षक जितेंद्र उपाध्याय, कांस्टेबल रत्नेश पाण्डेय, हेड कांस्टेबल मुकेश निषाद, रामसूरत चौहान आदि रहे मौजुद ।