Chandauli News: चन्दौली में आरपीएफ कर्मी ने बचाई यात्री जान
चन्दौली। "जाके राखो साईंया मार सके न कोय" आज गुरुवार को ट्रेन संख्या 15743 अप फरक्का एक्सप्रेस के डीडीयू स्टेशन से समय 16.05 बजे प्रस्थान के क्रम में एक यात्री को प्लेटफार्म व ट्रेन के गैप में चलती हुई गाड़ी से गिरता हुआ देखकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के आरक्षी होरी प्रसाद ने चिता की जैसी फुर्ती दिखाते हुए दौड़कर प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच गैप में गिर रहे यात्री का न केवल जान ही बचाया बल्कि सुरक्षित ट्रेन में अन्दर चढ़ा दिया और गाड़ी अपने अबाध गति से अपने गंतव्य को जाती रही।
आरपीएफ डीडीयू के आरक्षी होरी प्रसाद जो अन्य बल सदस्यों के साथ छठ पर्व के बाद लौट रहे यात्रियों की भीड़ को सुरक्षित गाड़ियों में चढ़ाने व गाड़ियों के सुरक्षित प्रस्थान हेतु ड्यूटी में तैनात थे।
इसी बीच फरक्का एक्सप्रेस जो डीडीयू स्टेशन पर आगमन उपरांत प्रस्थान करने के क्रम में एक यात्री जो प्लेटफार्म संख्या 6 पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान लड़खड़ाकर गिर जाने से आधा शरीर प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच गैप में व आधा शरीर ट्रेन में अन्दर गेट पर से नीचे लटककर घीसट रहा था कि आरक्षी होरी प्रसाद जिसे आरपीएफ में "खोखो" खेल के माहिर खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है उसने फुर्ती दिखाते हुए गिर रहे यात्री को सुरक्षित बचाते हुए ट्रेन में अन्दर सुरक्षित कर दिया। यात्री को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई।