Chandauli News: चंदौली जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम विकास एवं सामाजिक कल्याण विभागों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न
चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षा में ग्राम विकास एवं सामाजिक कल्याण विभागो की चिन्हित विषयों पर समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पेंशन,आवास,मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों अमृत सरोवर की खुदाई,सीढ़ी, रैम्प, एनoआरoएoएम सहित अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने विधवा पेंशन,दिव्यांग पेंशन की सत्यापन प्रक्रिया को 3दिन में पूर्ण कराने, मुख्य मंत्री आवास योजना के तहत 15 जून तक 2023 आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य, स्कूलों में बाउंड्री वॉल के कार्य को हर हालत में पूर्ण कराने के निर्देश सम्बन्धीत अधिकारियो को दिया तथा पेंशन सहित अन्य कार्यों में शिथिलता बरतने पर जिलाधिकारी द्वारा सभी खण्ड विकास अधिकारी से प्रतिकूल प्रविष्टि मांगा गया।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी,पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।