Chandauli News: प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में चकिया के मदन मोहन से की बात, सुविधाओं के बाबत ली जानकारी

चन्दौली समाचार। खबर यूपी के चन्दौली जिले से है जहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में मदन मोहन लाल से वार्ता की गई। मदन मोहन ग्राम अमड़ा, उत्तरी ब्लॉक चकिया जनपद चैंदौली के निवासी हैं।
पीएम ने मदन मोहन से जनपद में क्रियाशील हेल्थ वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध टेलिकन्सल्टेशन की सुविधा के बारे में जानकारी ली।
ममदन मोहन ने पीएम को टेलिकन्सल्टेशन के माध्यम से मरीजों के सुविधाजनक उपचार से अवगत कराया और इस प्रकार की सुविधाजनक उपचार पर पीएम द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।
चन्दौली में 184 सेंटर पर है सुविधा
चन्दौली जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जनपद चैंदौली में कुल 184 सीएचओ द्वारा हेल्थ वेलनेस सेंटर पर आम जनता के लिए यह टेलिकन्सल्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मरीज अपने क्षेत्र के हेल्थ वेलनेस सेंटर पर जाकर सीएचओ को अपनी बीमारी से अवगत कराते हैं।
सीएचओ द्वारा मोबाइल के माध्यम से टेलिकन्सल्टेशन द्वारा चिकित्सक से संपर्क करते हैं और मरीज की बिमारी और समस्याओं के विषय पर विस्तृत चर्चा करते हैं।
92 चिकित्सक टेलिकन्सल्टेशन के लिए पंजीकृत
चिकित्सक द्वारा मरीज के लिए जांच और दवा का परामर्श दिया जाता है, उस परामर्श के आधार पर सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) द्वारा मरीज की जांच की जाती है और दवा उपलब्ध कराई जाती है।
इस प्रकार की सुविधा से मरीजों को अपने घर के समीप ही चिकित्सीय परामर्श और उपचार उपलब्ध होता है। वर्तमान में जनपद चैंदौली में कुल 92 चिकित्सक टेलिकन्सल्टेशन के लिए पंजीकृत हैं। इनके अलावा बनारस, लखनऊ तथा अन्य उच्च मेडिकल संस्थानों के चिकित्सक भी टेलिकन्सल्टेशन की सुविधा के लिए उपलब्ध रहते हैं।