×

Chandauli News: सामुदायिक स्तर पर ग्राम पंचायत में किया गया पूर्व माध्यमिक स्तर के बच्चों में खेल मेला का आयोजन

Chandauli News: सामुदायिक स्तर पर ग्राम पंचायत में किया गया पूर्व माध्यमिक स्तर के बच्चों में खेल मेला का आयोजन

चंदौली। जन सहयोग संस्थान चन्दौली द्वारा सामुदायिक स्तर पर  प्रोजेक्ट छलांग के माध्यम से खेल मेला का आयोजन ग्राम पंचायत उरगांव एवं त्रिभुवनपुर में किया गया। जहांं पर  कम्पोजिट स्कूल उरगांव के प्रधानाचार्य एवं अभिभावक भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य राजेश उपाध्याय ने छात्रों के लिए एक सराहनीय पहल बताया । इस प्रकार के आयोजनों से समुदाय में खेलकूद की भावना का विकास होता है और छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। खेल मेला के आयोजन से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि सामुदायिक एकता और सहयोग की भावना भी विकसित होती है।

इस तरह के आयोजनों से  स्कूली बच्चों में और विभिन्न खेलों के प्रति रुचि विकसित करने का अवसर मिलता है, जो उनके मानसिक और शारीरिक विकास में सहायक होता है। इसके अतिरिक्त यह आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनकी क्षमताओं को निखारने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है। खेल मेला को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने मे जन सहयोग संस्थान की सचिव प्रियंका गुप्ता एवं प्रोजेक्ट छलांग टीम से प्रोग्राम मैनेजर विकास यादव फ़ील्ड कोर्डीनेटर अंकित सिंह, अम्बुज कुमार मौर्य, मैनुद्दीन अन्सारी, प्रेम कुमार मौर्य स्वयंसेवी मानसी पटेल एवं संध्या जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Share this story