×

Chandauli News: चंदौली का लाल उग्रवादी हमले में हुआ शहीद, आज गाँव आएगा पार्थिव शरीर, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

crime news,hindi news,latest news,latest update news,latest hindi news,latest news in hindi,latest updated hindi news,up crime news,up news,live news,up live news

चकिया, चंदौली । मणिपुर में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच चल रहे मुठभेड़ में अब तक 54 लोगों की जाने जा चुकी है। राज्य में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, स्थिति सामान्य होने पर जगह-जगह दुकानें और बाजार खुल रहे हैं। इसी उग्रवादी हमले में उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के चकिया कोतवाली के रसिया गांव का लाल आलोक राव जो कि असम राइफल्स में था, लड़ाई के दौरान सीने में गोली लगने से बुरी तरह से घायल हो गया था। जिसका कोलकाता में इलाज के दौरान बुधवार को निधन हो गया ।

 

 

 

 

 

 

मणिपुर में पिछले दिनों नक्सली मुठभेड़ में घायल चकिया क्षेत्र के रसिया गांव निवासी सेना के जवान आलोक राव की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी । कोलकाता स्थित कमांड अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था । इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी । शहीद का पार्थिव शव वृहस्पतिवार को कोलकाता से पोस्टमार्टम के उपरांत बाबतपुर एयरपोर्ट लाया जायेगा।

 

 

 

 


रसिया गांव निवासी विजय कुमार के दो पुत्रों में बड़े पुत्र अतुल राव सहायक अध्यापक हैं, और छोटे पुत्र आलोक राव असम राइफल्स में तैनात थे । वर्तमान में उनकी तैनाती मणिपुर में थी । मणिपुर में 10 मई को नक्सलियों से उनकी पार्टी की मुठभेड़ हुई । नक्सलियों से मोर्चा लेते हुए सीने में गोली लगने से आलोक राव गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे । उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मणिपुर आर्मी अस्तपताल में भर्ती कराया गया था।

हालांकि उनके स्वास्थ्य में सुधार न होने पर कोलकाता स्थित कमांड अस्पताल में रेफर कर दिया गया था । जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गयी । आर्मी की ओर से घरवालों को इसकी सूचना दी गयी । शहीद होने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया । उनके गाँव में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है। माँ पिता भाई भाभी का रो रो कर बुरा हाल है।

Share this story