Chandauli News: पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू पर कसा पुलिस का शिकंजा, 3 गाड़ियां की गई सीज

पीडीडीयू नगर। रास्ता रोककर लम्बे सड़क आतिशबाजी करने के मामले में मुगलसराय पुलिस ने शुक्रवार की रात सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
घोसी में सपा को मिली जीत के बाद शुक्रवार को पूर्व विधायक ने नगर के काली मंदिर के पास सड़क को गाड़ियों से घेरकर आतिशबाजी की थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया है।
घोसी विधानसभा के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह की जीत की खबर सुनकर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। पीडीडीयू जंक्शन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए आंदोलन स्वरूप कीर्तन का आयोजन किया गया था।
सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू कीर्तन में शामिल होने आए थे। जब वे कीर्तन में भाग लेकर स्टेशन से बाहर आए तो सपा की जीत का पता चला।
बाहर सपा कार्यकर्ता जीत का जश्न मना रहे थे। पूर्व विधायक ने सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर दीं, जिससे रास्ता रुक गया और आतिशबाजी शुरू कर दी गई।
सोशल मीडिया वायरल इसका वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने पूर्व विधायक पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। उसके बाद मुगलसराय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सड़क को बाधित करने अथवा कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले हर व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसी के तहत पूर्व विधायक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
जश्न मनाइए लेकिन उससे जनमानस को परेशानी नहीं होनी चाहिए। कानून की धज्जियां उड़ाने किसी भी दल, पद या कद का हो उसके विरुद्ध सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व विधायक ने मुकदमे को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि कहा कि हार से बौखलाए भाजपा के नेताओं के इशारे पर पुलिस ने यह काम किया।
एफआईआर में मनगढ़ंत कहानी बनाई गई है। हथियार बंद दर्जनों समर्थकों का जिक्र किया गया है जबकि वीडियो में मेरे सुरक्षाकर्मी के अलावा किसी के हाथ में असलहा नहीं है। हमने किसी सरकारी काम में बाधा नहीं डाली और न कोई जाम में फंसा।