Chandauli News: थाना कन्दवा पुलिस द्वारा एक अदद मोटर साईकिल के साथ एक व्यक्ति गिरफतार

Chandauli News: पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में वाहन चोर /वांछित अभियुक्त/वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 23/08/2023 को अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर श्री रामबीर सिंह के निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना कन्दवा द्वारा गठित टीम के साथ संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक अदद मोटर साईकिल नम्बर प्लेट बदला हुआ व 01 अदद चोरी की मोबाईल व एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर मय एक नफर अभियुक्त अश्वनी बिन्द को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ विवरणः-
अभियुक्त अश्वनी उपरोक्त से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो अपना नाम अश्वनी बिन्द पुत्र सुदर्शन बिन्द निवासी कन्दवा थाना कन्दवा जनपद चंदौली उम्र करीब 20 वर्ष बताया। तथा जामा तलाशी से पहने पैंट से एक अदद तमंचा मिला जिसका नाल खोल कर देखा गया तो उसमें एक अदद कारतूस जिंदा 315 बोर मिला तथा पहने पैंट की जेब से एक अदद मोबाइल टच स्क्रीन VIVO चोरी का मिला ।
गिरफ्तार अभियुक्त ने मोटर साइकिल के बारे में बताया कि यह मोटर साइकिल वर्ष 2009 में मैंने अपने बहन की शादी में दी थी किंतु मेरी बहन व उसके पति से रिश्ता टूट जाने के कारण मोटर साइकिल मैं अपने पास रख लिया किंतु रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाया जिससे मैंने एक फर्जी नंबर प्लेट गाड़ी पर लगाकर चलता हूं तथा साहब यह मोबाइल भी मैंने महाराष्ट्र से चोरी की है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. अश्वनी बिन्द पुत्र सुदर्शन बिन्द निवासी ग्राम कन्दवा थाना कन्दवा जनपद चंदौली उम्र करीब 20 वर्ष
बरमादगी विवरण-
1- मोटर साइकिल होंडा शाइन जिसके नंबर प्लेट पर UP45A8671
2- एक अदद मोबाइल टच स्क्रीन
3- एक अदद तमंचा
4- एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी का स्थान-
कन्दवा चौराहा थाना कन्दवा जनपद चन्दौली दिनाँक 23.08.2023
अपराधिक इतिहास -
1- मु0अ0सं0 295/2022 धारा 363/366/376 भा0द0वि0 व 5/6 लौंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 थाना जमानिया जनपद गाजीपुर
गिरफ्तारी व बरामदी करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1. प्र0नि0 विनोद कुमार मिश्र थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 मनोज कुमार पाण्डेय थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
3- उ0नि0 सुनील कुमार सिंह थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
4.उ.नि. रामभवन यादव थाना कन्दवा जनपद चन्दौली।
5.का. रजत पाण्डेय थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
6.का. संजय कुमार मिश्रा थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
7- का0 मनीष कुमार यादव थाना कन्दवा जनपद चन्दौली