×

Chandauli News: चन्दौली हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, आग का गोला बनी कंटेनर, एक की मौत

Chandauli News: चन्दौली हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, आग का गोला बनी कंटेनर, एक की मौत

चंदौली। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी समीप रविवार तड़के सुबह भीषण हादसा हो गया है, खड़ी कंटेनर में पीछे से दूसरी कंटेनर ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि खड़ी कंटेनर में आग लग गई, आग लगता देख चालक व क्लीनर ने कूदकर जान अपनी बचाई तथा मौके से फरार हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news,  chandauli dm news, chandauli crime news, chandauli samachar

 

वही दूसरी कंटेनर के चालक व क्लीनर केबिन में फस गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नवीन मंडी चौकी प्रभारी रावेंद्र सिंह मय पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से घायल क्लीनर को तो तुरंत निकाल लिया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है, लेकिन चालक फसा रहा, जिसको लगभग डेढ़ घंटे बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया जब तक मौत हो गई थी। घायल क्लीनर साहिल 21 वर्ष राजस्थान के अलवर जिला के कोटाह थाना अंतर्गत चंदोली का रहने वाला है, वही मृतक चालक के शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news,  chandauli dm news, chandauli crime news, chandauli samachar

घायल क्लीनर ने बताया कि राजगढ़ से हम लोग कंटेनर में चुना पाउडर हावड़ा जा रहे थे, अचानक मेरे साथी चालक को नींद आ गई, जिससे खड़ी कंटेनर में पीछे से घुस गया। फिलहाल पुलिस ने मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी भेज दिया है। वही हाईवे पर हादसे के कारण पूरी तरह जाम लग गया था, जाम छुड़ाते हुए पुलिस अग्रिम कानूनी कार्रवाई में जुट गई।

यहां क्लिक कर देखें वीडियो...

 

Share this story