चन्दौली पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास एक संदिग्ध व्यक्ति के कब्जे से 8.090 किलोग्राम अवैध गाँजा बरामद करते हुए एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चन्दौली की टीम ने यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना चन्दौली में मु.अ.स. 266/2024, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह बिहार से गाँजा खरीदकर चन्दौली और वाराणसी में ऊँचे दाम पर बेचता है। अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह प्रति किलोग्राम गाँजा 3000 रुपये में खरीदता है और इसे 15000 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचता है।
आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सन्तोष कुमार है, जो रविन्दर सिंह का पुत्र है। अभियुक्त का निवास स्थान गुलराही, थाना बड्डूपुर, जनपद बाराबंकी, उत्तर प्रदेश है। अभियुक्त की उम्र लगभग 24 वर्ष बताई गई है।
बरामदगी का विवरण
पुलिस टीम ने अभियुक्त के कब्जे से कुल 8.090 किलोग्राम अवैध गाँजा बरामद किया है, जिसकी कीमत काफी अधिक आंकी जा रही है।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी में शामिल पुलिस टीम
गिरफ्तारी और बरामदगी में उ.नि. दुर्गेश यादव, चौकी प्रभारी कस्बा थाना चन्दौली, का. विजय कुमार और का. इन्द्रजीत यादव ने प्रमुख भूमिका निभाई।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने जनपद में नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया है।