×

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन के एस्केलेटर के पास बीमार पड़ी थी वृद्ध महिला, पुलिसकर्मियों ने भेजवाया अस्पताल

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन के एस्केलेटर के पास बीमार पड़ी थी वृद्ध महिला, पुलिसकर्मियों ने भेजवाया अस्पताल
संवाददाता - मनीष द्विवेदी

चंदौली। डीडीयू जंक्शन के एस्केलेटर के पास तैनात रेलवे सुरक्षा बल के आरक्षी अजय कुमार द्वारा सूचना दी गई कि स्लेटर के पास एक वृद्ध महिला की तबीयत खराब है। सूचना पाकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, उप निरीक्षक राम नरेश राम साथ स्टाफ मौके पर पहुंचे तो वृद्ध महिला की तबियत ज्यादा नाजुक थी। जो चलने में असमर्थ थी, जिसका बेटा एस्केलेटर से अपनी पीठ पर बैठाकर ले जा रहा था।

Chandauli News, Chandauli hindi news, Chandauli news in hindi, Chandauli breaking news, Chandauli today news, Chandauli police news, Chandauli ki khabar, Chandauli news today

 

जिससे पूछने पर अपना नाम सपन सरकार बताया। आगे बताया कि मेरी मां प्रतिभा रानी सरकार, उम्र 92 वर्ष, पत्नी जोगेंद्र मोहन सरकार, निवासी क्रांति हाट, थाना -माल बाजार, जिला न्यू जलपाईगुड़ी,(पश्चिम बंगाल), मोबाइल नंबर -9749753917 जिनकी तबियत ज्यादा खराब है। मै (प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करा न्यू जलपाईगुड़ी) जा रहा हूं। बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू से व्हीलचेयर मंगवाकर उक्त वृद्ध महिला को प्लेटफार्म नंबर -02 पर लाया गया, तथा इसकी सूचना तत्काल डिप्टी एसएस डीडीयू और रेलवे डॉक्टर को दी गई।

Chandauli News, Chandauli hindi news, Chandauli news in hindi, Chandauli breaking news, Chandauli today news, Chandauli police news, Chandauli ki khabar, Chandauli news today

 

सूचना पाकर मौके पर संजय कुमार (ओ टी ए) साथ उनकी टीम पहुंचे। जिन्होंने उक्त महिला का प्राथमिक उपचार किया और बताया कि इसका बीपी बहुत ज्यादा लो हो गया है, जिन्हें भर्ती करवाना होगा। बाद बेहतर इलाज हेतु उक्त पीड़ित महिला को एम्बुलेंस के माध्यम से मंडल रेल अस्पताल डीडीयू में भेजवाया गया। उक्त महिला के परिजन मौके पर मौजूद हैं।

Share this story

×