×

Chandauli News: चंदौली में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास खण्ड में आयोजित किया गया

chandauli news, chandauli hindi news, chandauli today news, chandauli samachar, chandauli today news in hindi,  chandauli today hindi news, chandauli latest news, chandauli news, chandauli hindi news,chandauli today news, chandauli samachar, chandauli today news in hindi, chandauli today hindi news, chandauli latest news up chandauli news,chandauli news today,chandauli news update

चंदौली। खरीफ उत्पादकता गोष्ठी नौगढ़ का आयोजन जिलाधिकारी चन्दौली की अध्यक्षता में विकास खण्ड के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषि विभाग के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।

पी0एम0 किसान सम्मान निधि के ग्राम पंचायत स्तरीय तिथिवार आयोजित होने वाले कैम्पों के बारे में किसानों से आग्रह किया गया कि वंचित किसान शिविरों में पहुॅचकर अपने विवरणों को संशोधन करा लें तथा नये पंजीकरणभी करा लें।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत खरीफ 2022 में 310 कृषकों को रू0-74.00 लाख क्षतिपूर्ति प्रदान की गयी तथा भौगोलिक एवं जलवायुनिक स्थिति को देखते हुए सभी लोगों को फसल बीमा कराने के लिये प्रेरित किया गया। विकास खण्ड के बीज भण्डारों पर धान, ढैचा के बीज, जिप्सम तथा कृषि रक्षा दवायें उपलब्ध करा दी गयी है।

जिला उद्यान अधिकारी तथा सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा भी अपनी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गयी। कृषकों की समस्याओं को मौके पर निस्तारित करने का प्रयास किया गया। अधिकतर समस्याएं सिंचाई एवं पीने की पानी रही। जिलाधिकारी द्वारा बताया कि हर घर नल योजना से साल भर में समस्त घरों को आच्छादित किया जायेगा।

Share this story