Chandauli News: विकास खंड बरहनी के प्राथमिक विद्यालय बगही कुंभापुर में बाल विकास परियोजना आईसीडीएस बरहनी की ओर से राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बगही कुंभापुर में किशोरी बालिकाओं तथा गर्भवती महिलाओं के एनीमिया जांच के लिए कैंप का आयोजन किया गया। जहां 40 किशोरी बालिकाओं के खून की जांच एएनएम गिरीश कुमारी द्वारा किया गया ।
इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री गायत्री देवी सुनीता देवी पूनम हीरावती तथा सरोजा देवी द्वारा अपने अपने सर्वे क्षेत्र की किशोरी बालिकाओं का वजन और लंबाई ली गयी तथा आयरन की गोली भी मौके पर खिलाया गया ।
इस अवसर पर मुख्य सेविका नीलू मिश्रा द्वारा किशोरी बालिकाओं को शारीरिक स्वच्छता हाईजीन तथा पोषण संबंधित परामर्श दिया गया । इस एनीमिया कैंप में ग्राम पंचायत बगही कुंभापुर के ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे हैं ग्राम पंचायत अधिकारी ब्रह्मा नंद यादव प्राथमिक विद्यालय बगही कुंभापुर के प्रधानाध्यापक भी उपस्थित रहे।
किशोरी बालिकाओं के एनीमिया जांच कैंप में बाल विकास परियोजना अधिकारी रामप्रकाश मौर्या बरहनी ने राष्ट्रीय पोषण अभियान माह में गर्भवती धात्री महिलाओं किशोरी बालिकाओं के संपूर्ण स्वास्थ्य पोषण के विषय में वहां उपस्थित महिलाओं को किशोरी बालिकाओं को जानकारी दी ।
बाल विकास परियोजना अधिकारी बरहनी चंदौली ने जानकारी दी कि पूरे सिंतबर माह में पोषण माह अभियान में विकास खंड बरहनी के सभी ग्राम पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण जागरूकता अभियान मनाया जायेगा..