Chandauli News: चन्दौली में कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ने से नरहन पुल में आई दरार, दर्जनों गांवों का टूटा संपर्क
चन्दौली। चन्दौली में भारी बारिश का असर देखने को मिला है। बाधों से क्रमनाशा नदी में 51000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
पानी छोड़े जाने से कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी का जलस्तर बढ़ने से टतवर्ती इलाके में पानी भरा हुआ है।
UP बिहार को जोड़ने वाले नरहन गाँव के पास बने पुल पर पानी का अत्यधिक दबाव के कारण पुल में दरार आ गयी है। जिससे आवागमन पूर्णतया ठप पड़ गया है।
मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौजूद है। लगभग दो दर्जन गांवों व दो राज्यों को जोड़ने वाली नरहन पुल के टूटने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
चंदौली जिला अधिकारी ने कहा है कि पानी के बढ़ते दबाव और जलकुंभी के कारण पुल में दरार आने की बात सामने आई है हमने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व इंजीनियरों से बात की है हालांकि उन्होंने बताया है कि पुल को किसी भी तरह की छती नहीं हुई है जैसी जरूरत पड़ेगी अभी खुदाई करके जांच की जाएगी हम जल्द ही पुल पर एक बार फिर से आवागमन जारी करेंगे। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पुल के आसपास फैले भारी मात्रा में जलकुंभियों को हटाया जा रहा है। पहले की अपेक्षा पुल पर पानी का दबाव थोड़ा कम हुआ है।