×

Chandauli News: चंदौली में मुस्लिम पक्ष का उपद्रव! कुत्ते के विवाद को लेकर हिंदू पक्ष पर बोला धावा, चाकू और डंडे से वार कर दो लोगों को किया लहूलुहान

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news,  chandauli dm news, chandauli crime news, chandauli samachar

चंदौली। खबर जनपद चंदौली से है जहां अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में रविवार की देर रात दो धर्म समुदाय के लोग आमने - सामने आ गए। महज कुत्ते को लेकर उपजे विवाद के बाद मुस्लिम पक्ष के लोगों ने हिंदू पक्ष पर चाकू और डंडे से हमला बोल दिया। विवाद में हिंदू पक्ष के दो लोग लहूलुहान हो गए। दो धर्म समुदायों में बवाल की सूचना मिलते ही मौके पर अलीनगर थाना पुलिस और सीओ अनिरुद्ध सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों घायलों को भोगवारे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को थाना ले आई है और जांच - पड़ताल कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news,  chandauli dm news, chandauli crime news, chandauli samachar


बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन निवासी अमर उर्फ जानू पुत्र सूर्यनाथ और काशीपुर नई बस्ती निवासी जावेद पुत्र मोहम्मद मोहर्रम अली में पूर्व में क्रिकेट मैच के दौरान विवाद और दो दिन पूर्व कुत्ते को लेकर कहासुनी हुई थी। रविवार की रात काशीपुर की ताजिया जब मिट्टी लेकर जा रहे थी, उस दौरान आलू मिल चौराहे के पास पासवान बस्ती के कुछ लड़के और अमर खड़ा था। इसी दौरान अमर और जावेद में कहासुनी हुई और कुत्ते की बात को लेकर मारपीट हो गई। इसके बाद पासवान बस्ती के लडके घर की तरफ निकल गए लेकिन मुस्लिम पक्ष के लोगों को यह नागवार गुजरा और बड़ी संख्या मुस्लिम समाज के युवकों ने अमर के घर पर चाकू, डंडे से लैस होकर धावा बोल दिया।

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news,  chandauli dm news, chandauli crime news, chandauli samachar

अमर पासवान और इंदु देवी को लहूलुहान कर दिया। अमर के पेट में चाकू मारा गया जबकि इंदु कुमारी का डंडे से सर फोड़ लहूलुहान कर दिया गया। बढ़ते तनाव और दो धर्म समुदाय के बीच मारपीट की जानकारी मिलते ही आनन - फानन में बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई। मौके पर पहुंचे सीओ अनिरुद्ध सिंह ने मामले की जांच पड़ताल कर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवारे में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news,  chandauli dm news, chandauli crime news, chandauli samachar

पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को थाने ले आई और जांच - पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। इस संबंध में थाना प्रभारी अलीनगर शेषधर पांडेय ने बताया की पुराने और कुत्ते के विवाद को लेकर दो समुदाय के युवक आपस में भिड़ गए हैं। घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है। तहरीर और जांच - पड़ताल के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Share this story

×