×

Chandauli News: विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का पुलिस लाइन में हुआ आयोजन

Chandauli News: विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का पुलिस लाइन में हुआ आयोजन

चंदौली। आज दिनांक 30/01/20223 को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उ०प्र०, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में पुलिस लाइन चन्दौली स्थित सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले के समस्त पुलिस थानों में नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी व महिला आरक्षियों को किशोर न्याय (बालकों की देखेरख एवं संरक्षरण)अधिनियम 2015 पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Chandauli News: विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का पुलिस लाइन में हुआ आयोजन

जिसमे बाल संरक्षण इकाई चंदौली एवं किशोर न्याय बोर्ड द्वाराकिशोर न्याय अधिनियम के उद्देश्यों के बारे में तथा बाल कल्याण समिति द्वारा अंतर्विभागीय समन्वय एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, बाल विवाह एवं रोकथाम पर प्रकाश डालते हुए अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों में पुलिस की भूमिका एवं की जाने वाली कार्यवाही तथा रिपोर्टिंग पर प्रकाश डाला गया तथा इस समीक्षा गोष्ठी में किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड लाइन, वन स्टाप सेंटर तथा सामाजिक कार्यकर्ता, एनजीओ आदि के लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े:-

चंदौली में जन चौपाल कार्यक्रम का किया गया आयोजन, भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने स्टालों का किया निरीक्षण, बच्चों का कराया अन्नप्राशन

चंदौली में जन चौपाल कार्यक्रम का किया गया आयोजन, भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने स्टालों का किया निरीक्षण, बच्चों का कराया अन्नप्राशन

चंदौली। आज चलो चंदौली प्रशासन आपके द्वार अभियान के तहत सकलडीहा विकास खण्ड के बसिला गांव में जन चौपाल का आयोजन किया गया । जन चौपाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी रहे। जहां विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने बारीकी से निरीक्षण किया और जानकारी ली।

इसके साथ ही भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी द्वारा चौपाल में उपस्थित सभी ग्रामीणों एवं लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का पंजीकरण तथा प्रमाण पत्र दिया गया। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा छोटे बच्चों का अन्नप्राशन भी किया गया और स्वास्थ विभाग द्वारा लोगों को चिकित्सकीय परामर्श जांच एवं दवाओं का वितरण करने के साथ ही भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी द्वारा विभिन्न योजनाओं के चिन्हित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र इत्यादि वितरित किया।

इसके साथ ही जन चौपाल में ग्रामीण विकास पंचायती राज, आजीविका मिशन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि उद्यान, मत्स्य, समाज कल्याण, महिला कल्याण इत्यादि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को प्रदर्शनी के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही चौपाल के माध्यम से स्थानीय स्तर पर कुछ ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर मौके पर उसका निस्तारण भी किया गया।

चंदौली में जन चौपाल कार्यक्रम का किया गया आयोजन, भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने स्टालों का किया निरीक्षण, बच्चों का कराया अन्नप्राशन

इस मौक़े पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा सरकार ने अंतोदय के सिद्धांत पर काम कर रही है सरकार के लोककल्याणकारी योजनाओं से आम जनमानस लाभवंतीत हो रहा है सरकार द्वारा उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना , हर घर जल नल योजना सहित तमाम प्रकार के योजनाओं से जनमानस लाभवंतीत हो रहा है सरकार ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए है।

इस दौरान खंड विकास अधिकारी अरूण पाण्डेय एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय, ग्राम प्रधान रामअशीष मौर्या, ग्राम पंचायत सचिव प्रिया मौर्या  , लेखपाल विश्वजीत मौर्या, पशुचिकित्साधिकारी डॉ सूर्यप्रकाश, प्रधानसंघ अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान, राम निवास मौर्या, गुलाब, फिरोज सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Share this story