Chandauli news: विधायक सुशील सिंह ने गांव के सर्वांगीण विकास के लिए ग्राम प्रधान को किया सम्मानित
चंदौली। चहनिया क्षेत्र के जमालपुर गांव के युवा ग्राम प्रधान ज्ञानी जैल सिंह को गांव के सर्वांगीण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए 02 अक्टूबर गांधी और शास्त्री जयंती के अवसर पर बुधवार को कलेक्ट्रेट चंदौली स्थित सभागार में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में डीएम चंदौली के प्रतिनिधि सीडीओ चंदौली और सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र और स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मान के उपरांत गांव आगमन पर ग्रामीणों ने गाजे बाजे और फूल मालाओं से ज्ञानी प्रधान का भव्य स्वागत किया।
मालूम हो कि ज्ञानी जैल सिंह अपनी ग्राम सभा के अब तक के सबसे युवा ग्राम प्रधान हैं। युवा जोश और युवा सोच के नारे के साथ जमालपुर गांव के मतदाताओं ने जब उन्हें अपना मुखिया चुना तो, उन्हें भी विश्वास नहीं था कि यह युवा गांव के विकास के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा। ज्ञानी ने भी गांव का सर्वांगीण विकास करना ही अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया।
परिणाम इनके शपथ लेने के एक ही साल के अंदर दिखने लगा। आजादी के बाद से अछूते रहे नाली, खड़ंजा, चकरोड, सीसी रोड, स्ट्रीट लाईट, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, शौचालय, कूड़ाघर, पंचायत भवन, प्राईमरी स्कूल, सोखता, आएफसी सेंटर आदि कार्यों को मूर्त रूप देकर गांव की जैसे तस्वीर ही बदल दी।
अपने गांव के विकास पुरुष को डीएम चंदौली द्वारा सम्मानित किए जाने पर गांव के लोग गदगद हैं। चंदौली से सम्मान लेकर लौटने पर बुधवार को जमालपुर गांव के वरिष्ठ नागरिक सैयद सरफराज़ पहलवान और बीडीसी राजेश यादव के नेतृत्व में गाजे बाजे व फूल मालाओं के साथ ग्रामीणों ने अपने चहेते प्रधान का स्वागत किया।
अपने सम्मान से अभिभूत ग्राम प्रधान ज्ञानी जैल सिंह ने कहा कि यह सम्मान मैं अपने गांव की सम्मानित जनता को समर्पित करता हूँ, साथ ही गांव के सेक्रेटरी, पंचायत सहायक, सफाईकर्मी और बीडीओ साहब को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। इस अवसर पर गांव के वरिष्ठ नागरिक सैयद सरफराज़ पहलवान ने कहा कि ज्ञानी प्रधान ने अपने सत्कर्मों से वह कर दिखाया है, जो गांव के इतिहास में अब तक किसी ने नहीं किया।
युवा ग्रामीण चंद्रहास यादव रोरी ने कहा कि जिस शिद्दत से ज्ञानी प्रधान ने गांव का विकास कर गांव को एक नई पहचान दी है, वह अन्य ग्राम प्रधानों के लिए एक सीख है। कार्यक्रम में एडीएम, सीडीओ, जिला पंचायत राज अधिकारी, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह, ओसी/एसडीएम बिराग पांडेय, जिला दिव्यांग अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
स्वागत करने वालों में रोरी यादव, पंकज यादव, राजेश बीडीसी, रामलखन, अलीशेर अहमद, रामदयाल पेंटर, रामफेर यादव, नीतीश, अर्पित, चंदन, छोटू, मुख्तार यादव, सर्वेश यादव, स्वामी ओंकाराचार्य जी महाराज, रोबिन, खुशदिल, गोलू, अरबिंद, साहब यादव, नेसार खान, तस्लीम खान, आकाश विधायक, डॉ. नदीम अशरफ़, अवधेश राम प्रधान, प्रेमचंद पप्पू सिंह, भरत यादव, अतुल यादव, बेचू गुप्ता, रमाशंकर ओझा, राजनाथ पांडेय, छोटा पवन, राकेश रौशन, पंकज यादव, नौशाद अहमद सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।