×

Chandauli News: चन्दौली में प्रभारी मंत्री संजीव गौड़ ने अधिकारियों संग की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Chandauli News, Chandauli hindi news, Chandauli news in hindi, Chandauli breaking news, Chandauli today news, Chandauli police news, Chandauli ki khabar, Chandauli news today

चन्दौली। चन्दौली में प्रभारी मंत्री संजीव गौड़ ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कई अधिकारियों के शिकायत पर प्रभारी मंत्री संजीव गौड़ ने फटकार लगाई है। मनरेगा, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई सहित अन्य विभागों की कमिया उजागर हुई। मंत्री जी ने कमियों को सुधारने के लिए निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री दो दिनों से विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं।

प्रभारी मंत्री ने सरकार की योजनाओं को आम जनता के लिए मुहैया कराने का निर्देश दिया है। नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में पड़ी दीवार को लेकर प्रभारी मंत्री ने बड़ी बात कही है।

gf

उन्होंने कहा की मेडिकल कॉलेज बनाने वाली कार्यदाई संस्था को ब्लैक लिस्टेड करना चाहिए। पूरी ईमानदारी से सभी अधिकारी कार्य करें। दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा। गड्ढा मुक्त सकड़ निर्माण में देरी न हो। समय रहते सभी सड़को को गड्ढा मुक्त कर दिया जाय।

 Chandauli News: चन्दौली में प्रभारी मंत्री संजीव गौड़ ने अधिकारियों संग की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश  https://livebharatnews.in/uttar-pradesh/chandauli/chandauli-news-minister-in-charge-sanjeev-gaur-held-a/cid15442501.htm

Share this story