Chandauli news: युवा उत्सव एवं साइंस मेला के सफल आयोजन हेतु बैठक संपन्न
चंदौली। जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेले की तैयारी के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। इस उत्सव का आयोजन 15 अक्टूबर 2024 को कृषि विज्ञान केंद्र, चंदौली में किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी एस.एन. श्रीवास्तव ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ इस आयोजन को सफल और भव्य रूप से आयोजित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटन और संस्कृति विभागों को भी कार्यक्रम में सम्मिलित कर इसे और अधिक आकर्षक बनाने की बात कही।
जिला युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास दल अधिकारी नीतीश कुमार राय ने बताया कि 15 से 29 वर्ष के युवा कलाकार इस आयोजन में भाग ले सकते हैं। इस युवा उत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत और जीवन कौशल के अंतर्गत कहानी, कविता, चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इस बार एक विज्ञान मेले का भी आयोजन होगा, जहां जनपद के युवा वैज्ञानिक अपने नवीन आविष्कारों का प्रदर्शन कर सकेंगे।
इस आयोजन के विजेता प्रतिभागियों को मंडल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का अवसर मिलेगा। इच्छुक प्रतिभागी जिला युवा कल्याण अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
बैठक में जिला सूचना अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि, और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भी उपस्थित रहे।