×

Chandauli news: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बाबा क्लिनिक एंड नर्सिंग होम में पथरी का हुआ था ऑपरेशन

Chandauli news: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बाबा क्लिनिक एंड नर्सिंग होम में पथरी का हुआ था ऑपरेशन
जिला अस्पताल में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया।

चंदौली। जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के तेंदूईपुर निवासी एक विवाहिता की मंगलवार रात लगभग 8 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। आपको बता दे की तेंदूईपुर निवासी दिनेश की पत्नी सीमा देवी का एक हफ्ते पहले चंदौली नगर स्थित बाबा क्लिनिक एंड नर्सिग होम में पथरी का ऑपरेशन हुआ था।

 

परिजनों ने बताया की ऑपरेशन के लगभग चार दिनों बाद डॉक्टर ने मरीज को घर भेज दिया था।

मंगलवार शाम को अचानक विवाहिता की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिजन पुनः बाबा क्लिनिक एंड नर्सिंग होम लाए, जहा पर डॉक्टर ने मरीज को जिला अस्पताल भेज दिया।

जिला अस्पताल में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। कानूनी प्रक्रिया के तहत शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस जांच में जुट गई।

बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। विवाहिता के पथरी का ऑपरेशन कौन डॉक्टर किया है, अभी पता नही चल पाया है।

इस बाबत जानकारी लेने के लिए चंदौली सीएमओ को फोन किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हो रहा है। सीओ सदर राजेश कुमार राय ने बताया की शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Share this story