Chandauli news: खिलाड़ी खेल की भावना को अपने जीवन में उतारे-मनोज सिंह डब्लू

अलीनगर-क्षेत्र के लौंदा गांव में शाही फुटबॉल क्लब की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वहीं उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण बच्चों में भी हुनर की कमी नहीं है, बस जरूरत है तो ग्रामीण बच्चों को एक प्लेटफार्म की, जिससे वह आगे बढ़ सकें।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल क्षेत्र में फुटबॉल के प्रतिभागी काफी हैं। उसे निखारने के लिए और एक उचित प्लेटफार्म तक पहुंचाने के लिए बस मेहनत करने की जरूरत है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना को अपने जीवन में उतारे और सद्भाव पूर्वक अपने क्षेत्र का विकास करें।
उन्होंने कहा कि खेलों के महत्व को अब दूरदराज के क्षेत्रों के ग्रामीण भी अब जानने लगे हैं और उनके मन में किसी दूसरे व्यक्ति के लिए किसी भी प्रकार की वैमनस्यता की भावना नहीं आनी चाहिए,
और आए दिन खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होती रही तो खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन दिखाने का और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
चंदौली जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में जनपद में संचालित विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त परियोजनाओं द्वारा प्रभावित काश्तकारों को तत्काल नोटिस वितरण करके यथा शीघ्र भुगतान करते हुए कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
उप परियोजना प्रबंधक एवं सेतु निगम चंदौली को निर्देशित करते हुए कहा कि 03 उपरगामी सेतु से संबंधित सेतु निर्माण का कार्य ग्राम-बरठी कमरौर, जगदीशपुर, भगवानपुर, सीरसी व बनौली खुर्द, कटसिला व हिनौता (जगदीशसराय) का तत्काल कार्य प्रारंभ कराये।
साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि काश्तकारों को भुगतान के संबंध में तहसील स्तरों से फाइल सत्यापन कराकर भुगतान ससमय कराये।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा, उप परियोजना प्रबंधक, सेतु निगम के अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।